सोमवार, 22 मार्च 2021

रक्षा मंत्रालय और महिन्द्रा के बीच करार

 रक्षा मंत्रालय  और महिन्द्रा के बीच करार 



सेना को लाइट स्पेशलिस्ट वाहनों की आपूर्ति के लिए करार

एजेंसी

नई दिल्ली। मेक इन इंडिया को और बढ़ावा देते हुए रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने 1,056 करोड़ रुपये की लागत से सेना को 1,300 लाइट स्पेशलिस्ट वाहनों की आपूर्ति के लिए महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (एमडीएसएल) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। वाहनों को शामिल करने का काम 4 साल में पूरा करने की योजना है।

लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल एक आधुनिक फाइटिंग व्हीकल है और इसे मीडियम मशीनगन्स, आटोमैटिक ग्रेनेड लान्चर्स के साथ-साथ एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की ढुलाई के लिए विभिन्न फाइटिंग यूनिट्स के लिए प्राधिकृत किय जाएगा।

लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल को महिंद्रा डिपफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (एमडीएसएल) द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। ये लड़ाकू वाहन छोटे हथियारों के खिलाफ चौतरफा सुरक्षा के साथ बेहद फुर्तीले वाहन हैं और सामरिक क्षेत्र में इस हथियार को संचालित करने के लिए आवश्यक छोटे स्वतंत्र सैन्य टुकड़ियों की सहायता करेंगे।

यह रक्षा उद्योग की स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाली एक प्रमुख परियोजना है और सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान और मेक इन इंडिया पहल में एक और मील का पत्थर जोड़ेगी।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...