बुधवार, 3 मार्च 2021

पहली बार देश की टाप मिलिट्री कांफ्रेस में जेसीओ और जवान भी शामिल होंगे

 पहली बार देश की टाप मिलिट्री कांफ्रेंस में जेसीओ और जवान भी शामिल होंगे



कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में जेसीओ और जवान एक सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे

एजेंसी

नई दिल्ली। कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में पहली बार जेसीओ और सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे। इस हफ्ते के आखिर में इस कांफ्रेंस को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं। गौर हो कि इससे पहले कंबाइंड कमांडरर्स कांफ्रेंस में केवल कमांडर इन-चीफ रैंक के आफिसर अपने सर्विस चीफ के साथ शामिल होते थे।

पहली बार देश की टाप मिलिट्री कांफ्रेंस में जेसीओ और जवान भी शामिल होने जा रहे हैं। कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में जेसीओ और जवान एक सेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे। कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के कमांडर्स हिस्सा लेते हैं। यह गुजरात के केवड़िया में शुरू होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। कांफ्रेंस के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांफ्रेंस में आकर कमांडर्स और जवानों से भी बात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पहली बार जेसीओ और जवान कांफ्रेंस के आखिरी दिन इसमें शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका उत्साह बढ़ाएंगे और मानवीय पहलुओं पर बात करेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कांफ्रेंस में दो सेशन क्लोज्ड डोर होंगे। कांफ्रेंस में कमांडर्स अलग अलग मसलों पर प्रजेंटेशन देंगे। इसमें आपरेशनल मसले भी शामिल हैं। लाइन आफ कंट्रोल और लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल पर स्थित की और भारत की तैयारियों पर भी बात होगी। आर्म्ड फोर्सेज के कमांडर्स वेस्टर्न और नार्दन बार्डर पर बात करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक चीन के साथ ईस्टर्न लद्दाख में जिस तरह भारतीय सैनिकों ने मुकाबला किया और एलओसी पर पाकिस्तान को लगातार मुंह तोड़ जवाब दिया, उसके बाद यह तय किया गया कि कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में जवानों और जूनियर कमिशंड आफिसर को भी एक सेशन में शामिल किया जाए। उस सेशन में आपरेशनल पार्ट पर कोई बात नहीं होगी बल्कि फोकस मोटिवेशन और मानवीय पहलुओं पर रहेगा।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...