गॉडजिला बनाम कॉन्ग का बाक्स आफिस पर धमाल
फिल्म का पहले ही दिन बाक्स आफिस पर शानदार कलेक्शन
एजेंसी
नई दिल्ली। गॉडजिला बनाम कॉन्ग ने भारत में बाक्स-आफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त ओपनिंग की। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 6.4 करोड़ रुपये कमा लिये। गॉडजिला फिल्म प्रफेंचाइजी, ‘गॉडजिला बनाम कॉन्ग का तीसरा पार्ट है, जो भारत में रिलीज हुई। फिल्म में अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड, मिली बाबी ब्राउन, रेबेका हाल, इजा गोंजालेज और डेमियन बिचिर ने भूमिका निभाई है।
डेनजिल डायस, वीपी और एमडी, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स इंडिया ने कहा कि हम शुरुआती नंबरों और फिल्म के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। यह साबित करता है कि गॉडजिला बनाम कॉग जैसी फिल्मों को सिनेमा स्क्रीन में दर्शकों द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है।
पीवीआर पिक्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने कहा कि इस फिल्म के लिए अभूतपूर्व प्रतिक्रिया इस विश्वास की पुष्टि करता है कि लिंग, सीमाओं और आयु-समूहों से ऊपर उठकर लोगों में सिनेमा को लेकर जबरदस्त आत्मीयता है। हम शानदार प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं।
फिल्म ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है। यह हालीवुड की सबसे बड़ी पोस्ट कोविड ओपनिंग बन गई है।
अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।