शनिवार, 17 अप्रैल 2021

आयुष्मान शर्मा को इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 49वां स्थान

 ब्राइटलैंड के आयुष्मान शर्मा को इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 49वां स्थान



संवाददाता

देहरादून। ब्राउटलैंड स्कूल के कक्षा 4 के छात्र आयुष्मान शर्मा ने वर्ष 2021 की यूनिफाइड इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में उन 49वां स्थान प्राप्त कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है। हैदराबाद स्थित यूआईएम द्वारा गत जनवरी माह में आल इंडिया स्तर पर इस आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। 

10 वर्षीय आयुष्मान शर्मा बेहद संवेदनशील व शांतचित्त छात्र हैं जिन्हें ज्यादा बोलना पसंद नहीं है। वह अपने सीमित दायरे में रहकर काम करना पसंद करते हैं। दोस्ती के नाम पर वह कुछ एक दोस्तों के ही नाम ले पाते हैं। उन्हें अपनी दीदियों खुशी, मुस्कान, हर्षिता, आध्या व अभ्युदय के साथ रहना पसंद हैं। आयुष्मान की मां जया शर्मा नौडियाल ने बताया कि वह उनकी बात से ज्यादा मैडमों की बातों को मानता है। अगर वह किसी सवाल को दूसरे तरीके से समझाने की कोशिश करे तो वह मानने को तैयार नहीं होता कि मैम ने ऐसे बताया है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल एक भी दिन स्कूल न खुल पाने का उसे बहुत अफसोस है। 

आनलाइन क्लास के बाद वह अक्सर पूछ लेता था कि मेरी नई मैम से मिलने कब चलेंगे। उनके पिता अम्बुज शर्मा ने आयुष्मान को मिले पुरुष्कार को शिक्षकों की मेहनत का फल बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले सालों में दूसरे बच्चे भी इसी तरह मेहनत कर स्कूल का नाम रोशन करते रहेंगे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...