मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी पीने से हो सकते हैं जानलेवा नुकसान

 कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी ठंडा कर पीने वाले हो जाएं सावधान



 कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पानी  पीने से हो सकते हैं जानलेवा नुकसान

प0नि0डेस्क

देहरादून। तापमान में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है। अप्रैल के शुरुआत में ही जून की गर्मी जैसा एहसास होने लगा है। गर्मी बढ़ते ही घर में और बाहर कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वाटर की खपत भी बढ़ जाती है। कोल्ड ड्रिंक पीने के अपने प्रभाव है लेकिन उससे भी ज्यादा यह जानना जरुरी है कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसी बोतल का इस्तेमाल प्रफीज में पानी ठंडा करने के लिए किया तो क्या खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

अक्सर गर्मी बढ़ते ही ज्यादा से ज्यादा पानी प्रफीज में ठंडा हो सके, इसके लिए कोल्ड ड्रिंक की बोतल में लोग पानी भर कर प्रफीज में रख लेते हैं। यह जुगाड़ सेहत को बिगाड़ सकता है। इसके बारे में ज्यादातर लोगों को कुछ नहीं पता होता। सालों से लोग इस गलती को दोहरा रहे हैं।

मिनरल वाटर या कोल्ड ड्रिंक की बोतल पानी या कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद खाली होने पर बोतल को लोग रख लेते है। घर में या कार में इसका इस्तेमाल कर रहें है तो भारी गलती कर रहे हैं। ऐसी बोतलें सिर्फ वन टाइम यूज करने के लिए होती है। एक बार इस्तेमाल करने के बाद इसे क्रश करके फेंक देना चाहिए।

प्लास्टिक बोतल का लंबे समय तक इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी और उसे अन्य लोगों से साझा जरूर करें।

प्लास्टिक की बोतल में पानी भर कर पीने वालों की तादात बहुत ज्यादा है। प्लास्टिक की बोतल में पानी रखने से इसमें फ्लोराइड और आसेर्निक जैसे कई तत्व पैदा हो जाते हैं। ये तत्व धीरे-धीरे असर दिखाते हैं और शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।

जो लोग प्लास्टिक की बोतल में पानी भर कर कार में रख लेते हैं उनके लिए ये आदत घातक है। इसे समझने के लिए प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी डाल कर चेक कर सकते हैं। प्लास्टिक की बोतल में गर्म पानी डालने पर प्लास्टिक पिघलने लगता है। ठीक वैसे ही कार में रखी बोतल सूरज की रोशनी से गर्म हो जाती है जिससे डायाक्सिन पैदा होते हैं, इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है।

बीपीए यानि बीफिनाइल केमिकल शरीर को नुकसान पहुंचाता है। डायबिटीज, मोटापा, फर्टिलिटी जैसी समस्याएं आ सकती है। कई रिसर्च से ये बात सामने आई है कि प्लास्टिक की बोतल में रखे पानी को पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...