सोमवार, 19 अप्रैल 2021

इनोवेटिव ट्रिब्यूट्स टु ब्रेवहर्ट्स प्रतियोगिता

 इनोवेटिव ट्रिब्यूट्स टु ब्रेवहर्ट्स प्रतियोगिता 



गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल द्वारा गैलेंट्री अवार्ड्स विजेताओं को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए आयोजित

एजेंसी

नई दिल्ली। देश के गैलेंट्री अवार्ड्स विजेताओं के अदम्य साहस और बलिदान को राष्ट्रीय स्मृति में सबसे विशिष्ट स्थान मिलना चाहिए। गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल देश के गैलेंट्री अवार्ड्स विजेताओं को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए भारत के अग्रणी आनलाइन प्लेटफार्म के तौर पर काम करता है।

गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल ने इनोवेटिव ट्रिब्यूट्स टु ब्रेवहर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें देश के गैलेंट्री अवार्ड्स विजेताओं को अभिनव एवं अनोखी श्रद्वांजलि देने के लिए देश से प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गैलेंट्री अवार्ड्स विजेताओं के लिए श्रद्वांजलि संदेशों की एक श्रृंखला तैयार करना है। यह प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 15 मई के बीच आयोजित की जा रही है।

इस प्रतियोगिता के तहत प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन रचनात्मकता, मौलिकता, रचना कौशल एवं सरलता जैसे तत्वों के आधार पर किया जाएगा। साथ ही यह भी देखने की कोशिश की जाएगी कि उसमें गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल के दृष्टिकोण एवं उद्देश्यों को किस प्रकार उजागर किया गया है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल और इससे संबंधित सोशल मीडिया चैनलों पर प्रकाशित की जाएगी। इन विजेताओं को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2022 में मौजूद रहने का अवसर दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस लिंक पर जाएं- ीजजचेरूध्ध्ूूूण्हंससंदजतलंूंतकेण्हवअण्पदध्ेपदहसमऋबींससमदहमध्मअमदजध् 46

गैलेंट्री अवार्ड्स पोर्टल एक डायनेमिक, इंटरैक्टिव एवं सहभागी प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है जिसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति, श्रद्वा और समर्पण की भावना पैदा करना है। यह पोर्टल नागरिकों को देश के गैलेंट्री अवार्ड्स विजेताओं को अपनी श्रद्वांजलि अर्पित करने की सुविधा प्रदान करता है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...