सोमवार, 5 अप्रैल 2021

लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच बने एनसीसी के महानिदेशक

 लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच बने एनसीसी के महानिदेशक



एजेंसी

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक का पदभार संभाला है। उन्होंने देश के प्रमुख युवा संगठन एनसीसी के 33वें डीजी के रूप में कार्यभार संभाला।

लेफ्टिनेंट जनरल तरूण कुमार आइच ने जून 1986 में मद्रास रेजिमेंट की 16वीं बटालियन में कमीशन प्राप्त किया था। ये राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला तथा भारतीय सेना अकादमी देहरादून के छात्र रहे हैं। वह स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त हैं एवं उन्होंने रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन में एमफिल की डिग्री भी हासिल की है।

जनरल आफिसर के पास विभिन्न क्षेत्रों में सेवा का एक समृद्व और विविध अनुभव है। उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर में और कश्मीर में घाटी क्षेत्र के तीव्र आतंकवाद विरोधी माहौल में अपनी बटालियन की कमान संभाली है। उन्होंने वेस्टर्न थिएटर में एक ब्रिगेड की कमान संभाली है, जो स्ट्राइक कोर का हिस्सा है। उन्होंने रेगिस्तानी क्षेत्र में पुनर्गठित आर्मी प्लेन्स इन्फैंट्री डिवीजन (जिसे रैपिड भी कहा जाता है) की कमान भी संभाली है। मरुस्थल में उनके कार्यकाल के बाद जनरल आफिसर ने गुलमर्ग स्थित प्रतिष्ठित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल की कमान संभाली है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...