सोमवार, 5 अप्रैल 2021

दून विश्वविद्यालय का ‘नो व्हिकल डे’ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम

दून विश्वविद्यालय का ‘नो व्हिकल डे’ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम



संवाददाता

देहरादून। दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 सुरेखा डंगवाल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर में प्रत्येक महीने के पहले सोमवार को वाहनों की आवाजाही बन्द रहेगी। जिसकी शुरूआत की गयी। सैमेस्टर परीक्षाओं के बाद विवि का पहले शिक्षण दिवस को ‘नो व्हिकल डे’ घोषित किया गया जिसके तहत परिसर में विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के बाहर तथा मुख्य द्वार के पास अवस्थित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क किये और परिसर में ‘नो व्हिकल डे’ अभियान को सपफल बनाने हेतु पैदल चलकर सहयोग किया। 

कुलपति प्रो0 सुरेखा डंगवाल कैम्प कार्यालय से पैदल प्रशासनिक भवन पहुंची। उन्होंने कहा कि ‘नो व्हिकल डे’ के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाये गये विश्वविद्यालय के इस कदम को सफल बनाने में सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ वातावरण को प्रदूषणमुक्त करने इस योजना में सहयोग दिया। विश्वविद्यालयों के गुणवत्ता मूल्यांकन में ऐसे कदमों का भी मूल्यांकन होता है जो सामाजिक सरोकारों से जुड़े होते हैं और इस प्रकार के कार्यों को ‘बैस्ट प्रैक्टिसेज’ के तौर पर आंका जाता है। इस अभियान से विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण के प्रति न सिर्फ जागरूक होंगे बल्कि अपनी जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर सकेंगे। 

विश्वविद्यालय परिसर स्थित रूसा तथा उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशालय के अधिकारियों, कर्मचारियांे सहित उच्च शिक्षा सलाहकार प्रो0 एमएसएम रावत व प्रो0 केडी पुरोहित भी इस अभियान में सम्मिलित हुए और मुख्य द्वार से रूसा कार्यालय तक पैदल ही गये। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 मंगल सिंह मन्द्रवाल साइकिल से विश्वविद्यालय पहुंचे। 

अभियान को सफल बनाने के लिये अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 एचसी पुरोहित, उप कुलसचिव नरेन्द्र लाल, मुख्य वार्डन डा0 सुनीत नैथानी, डा0 गजेन्द्र सिंह, डा0 रीना सिंह, वार्डन डा0 सुधांशु जोशी, सभी शिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों सहित विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारियों ने सहयोग किया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...