बुधवार, 19 मई 2021

यूपीजेई एसो0 द्वारा ऊर्जा कार्मिकों को वैक्सीनेशन किये जाने की मांंग

 यूपीजेई एसो0 द्वारा ऊर्जा कार्मिकों को वैक्सीनेशन किये जाने की मांंग



संवाददाता
देहरादून। यूपीजेईए की यूपीसीएल एवं पिटकुल संयुक्त शाखा के प्रान्तीय महासचिव पवन रावत ने प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल एवं प्रबन्ध निदेशक पिटकुल को लिखे पत्र में अवगत कराया कि वर्तमान में सम्पूर्ण प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अनुरक्षण एवं मरम्मत कार्य करने, उपभोक्ता शिकायतों का निस्तारण करने, कैश काउंटर एवं कार्यालयों में आम जनता की आवाजाही के कारण ऊर्जा कार्मिकों में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि वितरण क्षेत्र के ऊर्जा कार्मिकों के पास उपभोक्ताओं के बीच कार्य करने हेतु कोई कोरोना किट उपलब्ध नहीं है एवं फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के तौर पर उनका वैक्सीनेशन भी नहीं किया गया है। 
यूपीसीएल एवं पिटकुल प्रबंधन को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि यूपीसीएल एवं पिटकुल के समस्त ऊर्जा कार्मिक सम्पूर्ण मनोयोग एवं सेवाभाव से अपने कार्यक्षेत्रों में डटे हैं जिससे कि समस्त आपात सेवाओं में विधुत आपूर्ति सुचारू रहे। वैक्सीनेशन नहीं होने से राजधानी से लेकर सुदूर दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों में संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। 
उन्होंने प्रबंधन को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमित होने से यूपीसीएल में एक अधिशाषी अभियंता, दो उपखंड अधिकारी, एक प्रभारी अवर अभियंता एवं पिटकुल में एक अधिशाषी अभियंता की धर्मपत्नी एवं एक अवर अभियंता की जीवन क्षति हो चुकी है। ऊर्जा के दोनों निगमों के लिए उनके वरिष्ठ एवं अनुभवी कार्मिकों को खोना अपूर्णनीय क्षति है। इससे समस्त ऊर्जा कार्मिकों में भी कोरोना संक्रमण के प्रति डर का माहौल है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान में अनेक ऊर्जा कार्मिक एवं उनके परिजन कोरोना संक्रमण परीक्षण में पॉजिटिव पाये जाने पर आइसोलेशन में हैं एवं गम्भीर मानसिक अवसाद से जूझ रहे हैं।
प्रान्तीय महासचिव ने प्रबंधन को यह भी अवगत कराया कि ऊर्जा सचिव के वक्तव्य के अनुसार ऊर्जा कार्मिक पूर्व से ही कोरोना वारियर्स घोषित हैं परन्तु फिर भी कोरोना वारियर्स के तौर पर उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। इससे समस्त ऊर्जा कार्मिक स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। 
उन्होंने प्रबंधन से समस्त ऊर्जा कार्मिकों को विधिवत फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स घोषित कराते हुए शीघ्र ही वैक्सीनेशन करने की मांंग की। उन्होंने यह भी मांंग की कि ऊर्जा के जिन कार्यरत कार्मिकों की जीवन क्षति कोरोना संक्रमण से हुई है उनके आश्रितों को शासन द्वारा फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को घोषित पचास लाख रुपये की अनुग्रह क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान करने के आदेश निर्गत करायें। 

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...