सोमवार, 17 मई 2021

कोविन ऐप पर कोरोना वैक्सीन के लिए स्लाट बुक करें

 कोविन ऐप पर कोरोना वैक्सीन के लिए स्लाट बुक करें



देश की 130 करोड़ आबादी को टीका लगाना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती 

प0नि0डेस्क

देहरादून। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है। जिसके चलते लाकडाउन और ऐसे ही सख्त कदम राज्य सरकारों की ओर से उठाए गए हैं। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को महामारी से इम्यून करने के लिए टीकाकरण का काम भी जारी है। इस समय देश में लोगों को मुख्य तौर पर तीन वैक्सीन लगाई जा रही हैं। जिसमें भारत बायोटैक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और रूस की वैक्सीन स्पुतनिक शामिल हैं।

देश की 130 करोड़ आबादी को टीका लगाना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है। लेकिन सरकारों की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर पर लगातार इस काम को करने की कोशिश की जा रही है। कई राज्यों ने वैक्सीन का स्टाक कम होने की शिकायत भी की है। इस बीच बड़ा सवाल ये है कि वैक्सीनेशन कैसे कराएं? अपने पफोन पर कोविन ऐप तो सब इंस्टाल कर पा रहे हैं लेकिन वैक्सीन के लिए स्लाट मिलने में मुश्किल पेश आ रही है।

कोरोना टीकाकरण से जुड़ी जरूरी बातों की जानकारी जिसकी मदद से आप कोविड वैक्सीनेशन का काम आसानी से कर सकेंगे-

चाहे 18 से अधिक आयु के लोग हों या 45 से ज्यादा के सभी कोविन या आरोग्य सेतु ऐप से खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और खुद के टीका लगवाने का स्लाट बुक करा सकते हैं। नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर बताने के लिए ऐप आपसे पिनकोड पूछेगा। दूसरा आपशन है, जिसमें आपको जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट दिखाई देगी। इसमें से नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर चुनना होगा।

खास बात ये है कि किसी भी दिन वैक्सीनेशन सिर्फ उन लोगों का होगा जिन्होंने खुद के लिए पहले वैक्सीन लगवाने का स्लाट बुक कराया है। ऐसा करने वालों को एडवांस में मैसेज आता है कि आपको इस दिन वैक्सीन लेने आना है। वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने वालों की सूची लगी रहती है। अगर कोई व्यक्ति तय दिन पर वैक्सीन लेने नहीं पहुंचता है तो उसे इस बाबत पफोन भी किया जाता है।

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में सबसे बड़ी मुश्किल स्लाट बुक करने में है। क्योंकि हर रोज सुबह 9 से 11 के बीच वैक्सीनेशन के लिए स्लाट बुक होते हैं। यह कुछ केबीसी के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की तरह होता है। जिन्होंने पहले स्लाट बुक कर लिया। वैक्सीनेशन उनका पहले होगा।

जिन लोगों के सर्टफिकेट डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं, ऐसा तकनीकी वजह से हो रहा है। जल्द वे भी सर्टिफिकेट पा सकेंगे। यहां सापफ कर दें कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेनी जरूरी है। एक डोज लेकर लापरवाह न हों। दोनों डोज लें और खुद को और बाकी लोगों को सुरक्षित रखें।

पहली खुराक से दूसरी खुराक की समय अवधि की बात की जाए तो कोविशील्ड के मामले में इस अवधि को 100 दिन कर दिया गया है। जबकि कोवैक्सीन के मामले में फिलहाल ये अवधि 28 दिन की ही है। कोविशील्ड वैक्सीन के मामले में जिन लोगों ने 16 जनवरी से पहले खुराक ली थी वे पहले के टाइम इंटरवल के हिसाब से दूसरी डोज ले सकते हैं लेकिन जो लोग 16 जनवरी के बाद कोविशील्ड की पहली खुराक ले चुके हैं उन्हें 100 दिन का इंतजार करना होगा।

जो लोग पहली खुराक लेने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं। वे पहले कोरोना नेगेटिव हो जाएं फिर उसके बाद ही दूसरी खुराक लें। यहां साफ कर दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद भी ठीक होने पर अपना टीकाकरण पूरा करें। लापरवाही न बरतें। खास बात ये है कि वैक्सीन का स्लाट न मिलने के चक्कर में हड़बड़ी न करें। अगर आपने पहली खुराक किसी एक वैक्सीन की ली है तो दूसरी खुराक भी उसी वैक्सीन की ही लें।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे  parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...