गुरुवार, 13 मई 2021

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में देरी हो तो भी पहली डोज खराब नहीं होती

 कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज में देरी हो तो भी पहली डोज खराब नहीं होती



एजेंसी

नई दिल्ली। अब वैक्सीन की कमी होने की बात सामने आ रही है। खासकर कोवैक्सीन लोगों को नहीं मिल पा रही है और सबसे ज्यादा परेशानी सेकंड डोज वालों को हो रही है। उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए कई बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। एक सवाल अब यह भी उठने लगा है कि क्या तय समय के बाद यदि दूसरी डोज लेते हैं तो इसका नुकसान हो सकता है? कहीं दोबारा पहली डोज तो नहीं लगवानी पड़ेगी आदि।

इस बारे में दिल्ली मेडिकल काउंसिल के प्रेजिडेंट डा0 अरुण गुप्ता कहते हैं कि दूसरी डोज लेने में लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपने वैक्सीन की जो पहली डोज लगवाई है, वह खराब हो जाएगी। कई लोग यह मान रहे हैं कि तय समय पर दूसरी डोज ना लगने पर वैक्सीन की पहली डोज बेकार हो जाएगी और उन्हें फिर से पहली डोज से शुरुआत करनी पड़ेगी। ऐसा नहीं है क्योंकि कोवैक्सीन की दूसरी डोज चार से छह सप्ताह बाद लगवा सकते हैं और कोविशील्ड की दूसरी डोज चार से आठ सप्ताह के भीतर लगवा सकते हैं।

अगर वैक्सीन की कमी के चलते आपको वैक्सीन की दूसरी डोज तय समय पर नहीं लग रही या उससे 10-15 दिन ऊपर हो गए हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप तब भी दूसरी डोज लगवा सकते हैं, क्योंकि पहली डोज आपके मेमरी सेल में मौजूद रहती है और दूसरी डोज लगने के बाद ही पूरी एंटीबाडीज बनती हैं। कुछ समय की देरी से अगर सेकंड डोज लगती है तो उसका कोई नुकसान नहीं है। डा0 गुप्ता का कहना है कि कुछ लोग यह सवाल भी कर रहे हैं कि पहली डोज कोवैक्सीन की लगवाने के बाद क्या दूसरी डोज कोविशील्ड की लगवा सकते हैं? तो इसका जवाब है नहीं, क्योंकि दोनों वैक्सीन को अलग-अलग तरीके से बनाया गया है और अभी तक कोई ऐसी स्टडी या साइंटिफिक प्रूफ नहीं है कि दोनों डोज अलग-अलग वैक्सीन की लगवाई जा सके। जो डोज पहले लगवाई है, वही दूसरी डोज लगवाई जा सकती है। 


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है। 

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...