शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

वेतनभोगियों के स्वयं रिटर्न फाइल करने में सहायक होगी नदीम की पुस्तक

 आयकर की नयी जानकारी के साथ नदीम की पुस्तक ‘वेतन भोगियों के लिये आयकर’ प्रकाशित

वेतनभोगियों के स्वयं रिटर्न फाइल करने में सहायक होगी नदीम की पुस्तक 



संवाददाता

काशीपुर। आयकर की कम दरों वाली वैकल्पिक टैक्स व्यवस्था सहित आयकर की नयी जानकारियों के साथ नदीम उद्दीन द्वारा लिखित पुस्तक ‘वेतनभोगियों केे लिये आयकर’ का जुलाई 2021 संस्करण प्रकाशित हो गया हैै। यह पुस्तक अमेजॉन पर भी उपलब्ध है। यह पुस्तक नये प्रावधनों की जानकारी के साथ वेतनभोगी कर्मचारी अधिकारियों के स्वयं आयकर रिटर्न फाइल करने में सहायक होगी। 

44 कानूनी व जागरूकता पुस्तकों के लेखक नदीम उद्दीन ने ‘वेतनभोगियों के लिए आयकर’ पुस्तक का जुलाई 2021 संशोध्ति संस्करण जारी करते हुये बताया कि इस पुस्तक में 2021 के नये बजट से हुये संशोधन को शामिल करते हुये आयकर कानून की सरल हिन्दी में जानकारी देने के साथ-साथ जुलाई 2021 से आयकर के नये पोर्टल पर रिटर्न फाइल करने की भी जानकारी दी गयी है। 

नदीम ने बताया कि वेतनभोगी कर्मचारी अधिकारी नयी कम दरों वाली वैैकल्पिक आयकर व्यवस्था का विकल्प भी इस वर्ष रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक रिटर्न भरने के साथ ले सकते है जबकि व्यापारी आदि यह विकल्प एक बार ही रिटर्न फाइल करने की तिथि तक ही ले सकते है। पुस्तक में वैैकल्पिक व्यवस्था किसके लिये लाभदायक होगी इसकी भी जानकारी दी गयी। साथ ही सामान्य कर व्यवस्था में कानूनी तरीके से कैसे 11,35,000 की आय तक पर टैक्स दायित्व शून्य किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी दी गयी है।

नदीम ने बताया कि इस वर्ष एक लाख से अध्कि बिजली के भुगतान या दो लाख से अधिक के विदेश यात्रा पर खर्च या सालभर में एक करोड़ करेन्ट एकाउन्ट में जमा करने वालों को भी रिटर्न भरना होगा, चाहे उनकी सारी आय कर मुक्त हो या आयकर की मौलिक छूट सीमा से भी कम हो। इसकी जानकारी भी पुस्तक में दी गयी।  

नदीम द्वारा लिखित युगनिर्माता पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में 16 अध्याय हैै जिसमें आयकर की दरें, आयकर देना क्यांे आवश्यक हैै, आयकर के सम्बन्ध् में प्रारम्भिक जानकारी, आय में दी जाने वाली छूट, आय में से घटने वाली कटौैतियां, आयकर में राहत, आयकर की वैैकल्पिक व्यवस्था, स्त्रोत पर कर कटौती व अग्रिम आयकर, आयकर रिटर्न फाइलिंग व करनिर्धारण, आयकर सम्मन, सर्वे व जब्ती, आयकर के अन्तर्गत पैैनल्टी व सजायें, अपील व पुनरीक्षण, टैक्स प्लानिंग व कर की बचत, भ्रष्टाचार नियंत्रण व आयकर, आयकर में सूचना अधिकार प्रयोग, वेतनभोगी रिटर्न कैसे फाइल करें अध्याय शामिल हैं।

नदीम की अब तक विभिन्न विषयों पर 44 कानूनी व जागरूकता पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैै जिसमें आयकर, जीएसटी, सूचना अधिकार, मानवाधिकार, फौजदारी कानून, उपभोक्ता, नगर निगम व नगर पालिका चुनाव, भ्रष्टाचार तथा एनआरसी व नागरिकता कानून तथा जनसंख्या विषयों पर पुस्तकंें शामिल है। इनकी 20 से अधिक लोेकप्रिय पुस्तकें अमेजॉन के माध्यम से भी देश भर के लोगों के लिये उपलब्ध हैं।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...