रविवार, 18 जुलाई 2021

गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर में मरून बेरेट सेरिमोनियल परेड

 एयरफोर्स स्टेशन चांदीनगर के गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर में मरून बेरेट सेरिमोनियल परेड



एजेंसी

नई दिल्ली। वायु सेना के स्पेशल फोर्सेज के 69 योद्वाओं गरुड़ के प्रशिक्षण के सफल समापन के उपलक्ष्य में गिरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र वायु सेना स्टेशन चांदीनगर में एक प्रभावशाली मरून बेरेट सेरिमोनियल परेड एमबीसीपी का आयोजन किया गया। एयर कमोडोर के0 खजूरिया, एयर कमोडोर आपरेशंस आफेंसिव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पासिंग आउट परेड की समीक्षा की।

मुख्य अतिथि ने मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रतिष्ठित ट्राफी से सम्मानित किया और सफल गरुड़ प्रशिक्षुओं को मरून बेरेट, गरुड़ प्रोफिशिएंसी बैज और स्पेशल फोर्सेज टैब प्रदान किए। एलएसी अखोका मुइवा को सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर ट्राफी प्रदान की गई। युवा गरुड़ कमांडोज को अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं के लिए उच्च स्तर की व्यावसायिकता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने प्रशिक्षण कर्मचारियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी और उन्हें अपनी पताका का उच्च स्तर बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

परेड के दौरान गरुड़ कमांडोज ने काम्बैट फायरिंग स्किल, होस्टेज रेस्क्यू फायरिंग ड्रिल, असाल्ट एक्सप्लोसिव्स, आब्स्टेकल क्रासिंग ड्रिल, वाल क्लाइंबिंग/स्लिदरिंग/रैपलिंग स्किल्स तथा मिलिट्री मार्शल आर्ट्स जैसे विभिन्न कौशलों प्रदर्शित किए।

मरून बेरेट सेरिमोनियल परेड गरुड़ कमांडोज के लिए गर्व और उपलब्धि का एक पल है जो युवा स्पेशल पफोर्सेज आपेरेटर्स के रूप में उनके रूपांतरण हेतु प्रदान प्रशिक्षण की परिणति का द्योतक है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...