सोमवार, 16 अगस्त 2021

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण

 देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण 



राजकीय इंटरमीडिएट कालेज मेंहूवाला माफी में किया गया कार्यक्रम

संवाददाता

देहरादून। सिटीजन्स फार क्लीन एंड़ ग्रीन एंबीयेंस द्वारा देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटरमीडिएट कालेज मेंहूवाला माफी में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 75 वृक्ष लगाये गये, जिनमें मुख्यतः बहेडा, कचनार, तेजपात, पीपल, कटहल, गुलमोहर, निम्बू, नीम, पीला केसिया, पिलखन इत्यादि वृक्ष शामिल किये गये। वृक्षारोपण के इस अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर तथा समस्त सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि युसुफ राव, नईम राव, अकबर राव तथा उत्तराखण्ड पुलिस के संजय ठाकुर भी सहयोग प्रदान किया।

समिति के अध्यक्ष तथा संस्थापक राम कपूर द्वारा स्थानीय निवासी बशीर और पफूल हसन को नीम तथा तेजपात के पौधे भेंट किये गये और इन्हें लगाने और देखभाल करने का प्रण दिलाया गया। वृक्षारोपण के अवसर पर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा लाकडाउन के नियमों का पूर्णतः पालन किया गया। समिति द्वारा वर्ष 2021 का यह पांचवा वृक्षारोपण अभियान है। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेंहूवाला राजकीय इंटर कालेज में 75 वृक्ष लगाये गये। वृक्षारोपण अभियान में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों को लगाये गये वृक्षों की देखभाल करने लगाये गये वृक्षों में नियमित रुप से पानी डालने हेतु निवेदन किया। समिति द्वारा इस मानसून सत्र में अभी तक 700 से अधिक वृक्ष विभिन्न क्षेत्रों में रोपित किये जा चुके हैं।

राजकीय इंटरमीडिएट कालेज मंेहूवाला माफी में किये गये वृक्षारोपण अभियान में अमर सिंह, अमरनाथ कुमार, शम्भू शुक्ला, नितिन कुमार, रंदीप अहलूवालिया, जेपी किमोठी, दीपक वासूदेवा, प्रकाश राठौड़, आरके हाण्डा, सीमा रावत, अनुराग शर्मा, शिवम शुक्ला तथा मेंहूवाला के स्थानीय जनप्रतिनिधि नईम राव, अकबर राव आदि मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...