मंगलवार, 10 अगस्त 2021

गढ़वाली गीत कख मिलली नौकरी कख मिलली चाकरी का विमोचन

 गढ़वाली गीत कख मिलली नौकरी कख मिलली चाकरी का विमोचन 



ए प्लस स्टूडियो मेंहूवाला में समाजसेवी ज्योति रौतेला ने किया विमोचन

संवाददाता

देहरादून। गढ़वाली गीत कख मिलली नौकरी कख मिलली चाकरी का ए प्लस स्टूडियो मंेहूवाला में समाजसेवी ज्योति रौतेला द्वारा किया गया। 

गौर हो कि दशकों तक आकाशवाणी नजीबाबाद एवं लखनउ से रारा दा उर्फ रामरतन काला की दमदार आवाज में सुनाई देने वाला गीत कख मिलली नौकरी कख मिलली चाकरी उस वक्त की सामाजिक स्थिति और समस्याओं को यथार्थ रूप में प्रदर्शित करता था। किन्तु इस गीत की प्रासंगकिता आज के बेरोजगारी के दौर में और भी बढ़ गई है। क्यांेकि नई पीढ़ी ने तो इस गीत को सुना भी नहीं है इसलिए उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए व रामरतन काला को श्रद्वांजली देने के लिए उनके इस गीत को रिप्राइज किया है।

पहाड़ीं जिंगल्स चैनल के प्रोड्यूसर एवं पूर्व सैनिक मनोज बिष्ट इस गीत के गायक व लेखक है। साथ ही इसमें युवा गायक राकेश मंद्रवाल ने भी आवाज दी है। वहीं गीत को राकेश मंद्रवाल ने सुरों से सजाया है। गीत में संगीत संयोजन प्रसिद्व संगीतकार रंजीत सिंह ने किया है। अभिनय में मुख्य भूमिका लोक कलाकार पन्नू गुसाईं और शालिनी सुंदरियाल ने किया है। 

इस अवसर पर कैमरामैन कमल रावत, संगीतकार ज्योति प्रकाश पंत, अनिल रावत, अभिनेता दीपक देव सागर, गायिका आरती सकलानी, ममता पंवार व मीडिया प्रभारी किशोर रावत आदि मौजूद थे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...