मंगलवार, 10 अगस्त 2021

बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ द्वारा बुद्वि-शुद्वि यज्ञ तथा हवन

 बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ द्वारा बुद्वि-शुद्वि यज्ञ तथा हवन 



शिक्षा निदेशालय में गतिमान शिक्षक भर्ती में पदवृद्वि हेतु आंदोलन का आगाज

संवाददाता

देहरादून। बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ द्वारा शिक्षा निदेशालय में गतिमान शिक्षक भर्ती में पदवृद्वि हेतु बुद्वि-शुद्वि यज्ञ तथा हवन कर आंदोलन का आगाज किया गया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से देहरादून पहुंचे बीएड प्रशिक्षितों ने अपनी मांगों को लेकर निदेशक आरके उनियाल से भी शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें महासंघ की मांगों से अवगत कराया। जिस पर निदेशक ने जल्द सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिया।

इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव राणा ने बीएड प्रशिक्षितों को बताया कि विगत लंबे समय से महासंघ शांतिपूर्ण ढंग से शासन तथा प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा रहा है मगर राज्य सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महासंघ की मांगों की निरंतर अनदेखी की जा रही है जिससे प्रदेश के बीएड प्रशिक्षितों में सरकार के प्रति काफी रोष है ।

महासंघ के प्रदेश सरंक्षक मनवीर रावत ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार 31 मार्च तक पदोन्नति तथा सेवानिवृत्त से सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त होने वाले समस्त पदों को गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं करती हैं तो महासंघ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।



हरिद्वार के बीएड प्रशिक्षित मनोज जैन्थ ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती विगत लंबे समय से न्यायालय में लंबित है मगर राज्य सरकार तथा सरकार के अधिवक्ता द्वारा न्यायलय में दायर याचिकाओं के जल्द निस्तारण हेतु कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है जिसके कारण भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से बाधित है। उन्होंने कहा कि सरकार तथा विभाग जल्द से जल्द न्यायालय के प्रकरण का निस्तारण करे जिससे आगामी आचार संहिता से पूर्व भर्ती सम्पन्न हो सके।

महासंघ द्वारा आयोजित बैठक में किशोर कुमार, अरविंद राणा, मनोज रावत, विजेंद्र, वीरेंद्र, ,दिनेश, विपिन, संजय, बबलू, हरि थापलिया, बहत्तर सिंह, सुंदर, धनवीर, अनिल, रविन्द्र, प्रीति, रेखा, उर्मिला, पुष्पा, सुनीता, आशा आदि बीएड प्रशिक्षित मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...