गुरुवार, 23 सितंबर 2021

छात्रों को कौशल विकास के अवसर प्रदान करने को प्रतिबद्व एसजेवीएन

 एसजेवीएन लिमिटेड एवं यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

छात्रों को कौशल विकास के अवसर प्रदान करने को प्रतिबद्व एसजेवीएन



संवाददाता

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कौशल विकास तथा क्षमता निर्माण के विज़न के अनुरूप एसजेवीएन लिमिटेड ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ एमओयू किया। 

इस दौरान नन्द लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने कहा कि यह समझौता इस बात का भी प्रमाण है कि एसजेवीएन देश के छात्रों को कौशल विकास के अवसर प्रदान करके समाज के समग्र विकास और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इंस्टीट्यूट के छात्रों की क्षमता विकास तथा औद्योगिक क्षेत्र के अनुभव के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर एसजेवीएन के कार्यकारी निदेशक डी0पी0 कौशल तथा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के निदेशक पी0एल0 शर्मा ने एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय में हस्ताक्षर किए।

शर्मा ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन न केवल नए प्रौद्योगिकी स्नातकों की क्षमता में वृद्धि करेगा, अपितु उनके कौशल विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। छात्रों का यह अनुभव इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी की विभिन्न विधाओं में संयुक्त अनुसंधान एवं नई खोजों को भी बढ़ावा देगा।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...