शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

हिन्दी में कार्य करने में सक्षम व अनुभव वालों की ही हो न्यायिक पदों पर नियुक्ति

 हिन्दी में कार्य करने में सक्षम व अनुभव वालों की ही हो न्यायिक पदों पर नियुक्ति


                                  नदीम उद्दीन एडवोकेट

संवाददाता

देहरादून। उत्तराखंड में न्यायिक कार्य करने वाले आयोग/अधिकरण के अध्यक्ष, सदस्यों तथा आयुक्तों के पद पर हिन्दी में कार्य करने में सक्षम तथा हिन्दी में कार्य करने वालों की ही नियुक्ति करने की सरकार से मांग की गयी हैै। यह मांग प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव को ज्ञापन व सुझाव भेजकर माकाक्स द्वारा की गयी हैै।

समाज सेवी संस्था मौैलाना अबुल कलाम आजाद अल्पसंख्यक कल्याण समिति (माकाक्स) की ओर से इसके अध्यक्ष नदीम उद्दीन एडवोकेट द्वारा प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड में सूचना आयोग केे मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्तों तथा राज्य व जिला उपभोक्ता आयोगोें तथा उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण सहित विभिन्न आयोगों तथा अधिकरणों में अध्यक्ष व सदस्यों के पद रिक्त हैैं औैर इन्हें शीघ्र भरने के लिये सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़े निर्देश दे रखे हैैं। इनमें से विभिन्न को भरने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की दी गयी हैै। इस सम्बन्ध में राष्ट्रभाषा हिन्दी के विकास तथा जनहित, उपभोक्ता हित को ध्यान में रखते हुये संस्था ने 5 बिन्दुओं पर सुझाव प्रेषित किये है।

नदीम द्वारा प्रेषित नियुक्ति सम्बन्धी सुझावों में रिक्त पदों पर निष्पक्ष प्रक्रिया द्वारा योग्य व सक्षम व्यक्तियों की यथाशीघ्र नियुक्ति, रिक्ति होने से 6 माह पहले ही नियमानुसार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करके पूर्व पदाधिकारी का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही नियुक्ति पूर्ण करना ताकि पद रिक्त न रहे। राष्ट्रभाषा विकास के लिये पदों पर केवल हिन्दी में समस्त कार्य करने में सक्षम व हिन्दी में कार्य करने के अनुभव वाले व्यक्तियों की ही नियुक्ति करने के सुझाव शामिल हैं।

नदीम द्वारा सभी आयोेगों, अधिकरणों में शत-प्रतिशत कार्य हिन्दी में करने के लिये दिये गये सुझावोें में आयोगों, अधिकरणों में सरकार की ओर से पैरवी करने वालोें की भी हिन्दी में कार्य करनेे को सक्षम व्यक्तियों की नियुक्ति, सरकार की ओर से दाखिल सभी उत्तर, शपथ पत्र आदि केेवल हिन्दी में दाखिल करने की व्यवस्था, अधिकरणों, आयोगोें द्वारा हिन्दी में कार्य से इंकार करनेे पर इसकी अपील उच्च न्यायालय में करने की व्यवस्था, अध्यक्ष व सदस्यों के कार्यकाल समाप्त होने पर सरकारा के पदों पर तभी नियुक्ति हो जब उन्होंने हिन्दी में कार्य किया हो तथा हिन्दी में समस्त कार्य होने का पर्यवेक्षण व कार्यवाही सरकार द्वारा करने की व्यवस्था के सुझाव शामिल है। 

नदीम द्वारा उत्तराखंड उच्च न्यायालय में हिन्दी के वैैकल्पिक प्रयोग को बढ़ावा देने के लिये दिये गये सुझावों मंें राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले समस्त प्रार्थना पत्र, शपथपत्र, उत्तर केवल हिन्दी में दाखिल करने के महाधिवक्ता तथा सभी स्टैडिंग कौंसिल को निर्देश, हिन्दी में कार्य करनेे में सक्षम व्यक्तियों की ही राज्य सरकार की पैैरवी के लिये नियुक्ति, राज्य सरकार के पदों पर हिन्दी कार्य अनुभव वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की नियुक्ति, राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को उत्तराखंड के मुख्य न्यायधीशों व न्यायधीशों के पद पर केवल हिन्दी में कार्य करने में सक्षम व्यक्तियों की नियुक्ति का अनुरोध के सुझाव शामिल हैं।

नदीम इससे पूर्व ही न्याय क्षेत्र में हिन्दी प्रयोग को बढ़ावा देने को 1995 से ही संघर्षरत रहे हैै। जहां 1995 से अब तक उनकी आसान हिन्दी में कानूनी जानकारी देने वाली 44 कानूनी पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है, वहीं हिन्दी के माध्यम सहित एल0एल0बी0 कक्षाओं का के0जी0के0 कालेज मुरादाबाद व बरेली कालेज बरेली में 15 वर्षों तक शिक्षण तथा हिन्दी भाषी न्यायिक अधिकारियों को बढ़ावा देने के लिये नदीम के एल0एल0बी0 लैैक्चर्स नामक यू टयूब चैनल के माध्यम से कानूनी क्षेत्र में हिन्दी को बढ़ावा दिया। इसके अतिरिक्त सूचना अधिकार का प्रयोग करके जहां उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग सहित विभिन्न आयोगों व अधिकरणों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा दिया वहीं उत्तराखंड उच्च न्यायालय में हिन्दी का वैकल्पिक प्रयोग किये जा सकने की शासन से स्थिति स्पष्ट करायी व लोक सेवा अधिकरण में हिन्दी में न्यायिक कार्य प्रारंभ कराया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...