रविवार, 31 अक्तूबर 2021

एसजेवीएन में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

 एसजेवीएन में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई



संवाददाता

शिमला। प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने तथा राष्ट्र की एकता तथा अखंडता को बनाए रखने की प्रतिबद्वता को सशक्त करने के लिए 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के खतरे का सामना करने के लिए एसजेवीएन की निदेशक (कार्मिक) श्रीमती गीता कपूर ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई। इस अवसर पर सुशील शर्मा निदेशक (विद्युत), मुख्य महाप्रबंधक (मा0सं0) एस0 पटनायक, एसजेवीएन के अन्य अधिकारियों सहित उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्रीमती गीता कपूर ने स्वतंत्रा भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका और उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का एकीकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल के विजन और कार्यान्वयन से ही संभव हुआ। उन्होंने सभी से देश और संगठन के विकास एवं प्रगति के लिए देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सतर्कता से योगदान देने का आग्रह किया। 

कोविड-19 के विरूद्व निवारक उपायों तथा दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कारपोरेट मुख्यालय शिमला में केन्द्रीयकृत पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार एसजेवीएन के विभिन्न कार्यालयों/परियोजना स्थलों में कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...