रविवार, 3 अक्तूबर 2021

वायुसेना कबड्ढी चैम्पियनशिप का आयोजन

 वायुसेना कबड्ढी चैम्पियनशिप का आयोजन

एयर आफिसर कमांडिंग ने विजेता टीमों को बधाई दी



एजेंसी

नई दिल्ली। मुख्यालय एमसी की ओर से बेस रिपेयर डिपो पालम ने वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में वायुसेना कबड्ढी चैंपियनशिप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन एयर कमोडोर एसएस रेहल एयर आफिसर कमांडिंग बेस रिपेयर डिपो पालम ने किया। इस आयोजन में सभी कमानों और वायुसेना मुख्यालय के 120 वायु योद्वाओं की कुल 8 टीमों ने भाग लिया।

चैंपियनशिप के समापन समारोह में एयर कमोडोर एसएस रेहल एयर आफिसर कमांडिंग बेस रिपेयर डिपो पालम इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने अपने विजेता टीमों को बधाई दी और खेल की सच्ची भावना से खेल खेलने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि अनेक प्रतिभागियों ने प्रो-कबड्ढी लीग के मंच पर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने आगे सभी खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत जारी रखने और अंतरराष्ट्रीय खेल के मोर्चे पर अपनी सेवा और देश का नाम रौशन करने का प्रयास करने का आग्रह किया।

समापन समारोह में आईएएफ एयर वारियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी) ने अपने बेहतरीन सिंक्रोनाइज्ड ड्रिल मूवमेंट से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में अर्जुन पुरस्कार विजेता राम मेहर सिंह और अनूप सिंह और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता बलवान सिंह भी उपस्थित थे, जिन्होंने समापन समारोह के साक्षी युवा होनहार कबड्ढी खिलाड़ियों समेत सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...