मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इन राज्यों में अगले दो दिन पड़ सकती है कड़क ठंड
एजेंसी
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभागने अनुमान जताया है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 18 दिसंबर से चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर के आसार हैं।
मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब में 20 दिसंबर तक और हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में 18 से 20 दिसंबर तक शीतलाहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने के आसार हैं।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक चक्रवाती परिसंचरण देखने को मिल रहा है। जो जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के आस पास सक्रिय है। जिसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात सा बन गया है। इसके प्रभाव से अगले 3 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,-गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी के आसार हैं। वहीं 16-17 दिसंबर को उत्तराखंड में और 16 दिसंबर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने के आसार हैं और इस सिस्टम के आगे बढ़ने से 17 दिसंबर के बाद से ठंड बढ़ने लगेगी। इस बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुवार को दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में है। प्डक् ने बताया कि दिल्ली में 12 दिसंबर को मौसम का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान है।
आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।