रविवार, 5 दिसंबर 2021

बगैर सूचना आयुक्तों के शोपीस बनकर रह गया है सूचना आयोग

 राजभवन से आयुक्तों की तैनाती को लेकर सरकार को निर्देशित करने की मांग



बगैर सूचना आयुक्तों के शोपीस बनकर रह गया है सूचना आयोग 

संवाददाता

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मोर्चा ने राजभवन को पत्र प्रेषित कर राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त एवं 3-4 आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर सरकार को निर्देशित करने की मांग की है।                     

नेगी ने कहा कि वर्तमान में आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त की कुर्सी लगभग 6-7 माह से नए मुख्य सूचना आयुक्त की बाट जोह रही है व 3-4 आयुक्तों की कुर्सी भी कई माह से खाली पड़ी है। सिर्फ नाममात्र को एक आयुक्त तैनात हैं, वे भी तीन-चार माह में अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले हैं। एकल सदस्य होने के चलते इनके पास भी अपील सुनवाई का कोई अधिकार नहीं है।                   

नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता को सुलभ एवं सस्ता न्याय दिलाने की दिशा में काम कर रहा सूचना आयोग आज बगैर सूचना आयुक्तों के सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है। आलम यह है कि आयोग में अपीलों का अंबार लग चुका है तथा इन पर कब कार्रवाई होगी, यह सब राम भरोसे है। आयोग के निष्क्रिय होने के चलते अधिकारी भी बेपरवाह हो गए हैं।  

नेगी ने कहा कि राजभवन सिपर्फ बुके आदान-प्रदान का अड्ढा मात्र बनकर रह गया है तथा जन सरोकार से राजभवन का कोई वास्ता नहीं रह गया है। मोर्चा ने राजभवन से आयुक्तों की तैनाती को लेकर सरकार को निर्देशित करने की मांग की है।

पत्रकार वार्ता में दिलबाग सिंह व ओपी राणा भी मौजूद थे।


आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...