रविवार, 5 दिसंबर 2021

हिन्दुस्तान जिंक ने लगाया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

 हिन्दुस्तान जिंक ने लगाया छत्तरपुर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर



संवाददाता

पंतनगर। हिन्दुस्तान जिंक पंतनगर संयंत्र द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत वाकहार्ट संस्था के साथ नियमित मोबाइल स्वास्थ्य सेवा परियोजना संचालित की जा रही है। इसी के तहत पंत नगर मेटल प्लांट के निकटवर्ती छतरपुर ग्राम मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 104 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई एवं जिन व्यक्तियों की नजर कमजोर थी ऐसे ग्रामीणों को निःशुल्क चश्में भी उपलब्ध कराये गए। शिविर के दौरान छतरपुर ग्राम प्रधान हरीश भट्ट रोगियों को पहुंचाने एवं शिविर को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर हिन्दुस्तान जिंक के वरिष्ठ अधिकारी अम्बरीश कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 सलमान एवं चिकित्सा टीम ने अपनी सेवाएं दी।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्वास्थ्य सेवा परियोजना के तहत वाकहार्ट फाउण्डेशन के साथ मिलकर पंतनगर के आसपास के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना में मोबाइल वेन के जरिये स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए विशेष रूप से पहल की जा रही है। इस वेन में चिकित्सक, कम्पाउण्डर एवं नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच, उपचार एवं परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करायी जा रही है।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, विद्यालयों हेतु बुनियादी सुविधाओं का निर्माण, बालिकाओं के लिए शौचालयों का निर्माण, सहित अन्य क्षेत्रों मे भी उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। वेदांता के अनिल अग्रवाल पफाउंडेशन द्वारा पहल कर हाल ही में स्वस्थ गांव अभियान की घोषणा की है जिसके तहत 12 राज्यों के 24 जिलों में समुदायों को संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अगले 5 वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।


आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...