रविवार, 5 दिसंबर 2021

एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा आईसीआई द्वारा सम्मानित

 एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा आईसीआई द्वारा सम्मानित



शक्ति सदन ने वर्ष 2021 के लिए बेस्ट बिल्ट इंप्रफास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट अवार्ड  हासिल किया

संवाददाता

देहरादून। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन नन्द लाल शर्मा को इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट (आईसीआई) शिमला द्वारा सम्मानित किया गया। यह अवार्ड शनान शिमला में एसजेवीएन शक्ति सदन के स्टेट आफ-द-आर्ट कारपोरेट मुख्यालय भवन के निर्माण में उनके अपार योगदान के लिए प्रदान किया गया, जबकि शक्ति सदन ने वर्ष 2021 के लिए बेस्ट बिल्ट इंप्रफास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट अवार्ड भी हासिल किया।



एसपी बंसल निदेशक (सिविल) एसजेवीएन को वर्ष 2021 के लिए उत्कृष्ट कंक्रीट टेक्नालाजिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। सुशील कुमार शर्मा निदेशक (विद्युत) एसजेवीएन को व्यक्तिगत योगदान में उत्कृष्टता के लिए आईसीएल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू एवं कश्मीर के लिए इंडियन कंक्रीटी इंस्टीट्यूट शिमला सेंटर के अध्यक्ष आर्किटेक्ट वीपीएस जसवाल, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट के क्षेत्रीय प्रमुख वैभव गुप्ता, साई इंजीनियरिंग एंड पफाउंडेशन के सीईओ राज कुमार वर्मा तथा अन्य जूरी सदस्यों ने प्रदान किए।

व्यक्तिगत योगदान में उत्कृष्टता के लिए एसजेवीएन के 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक एसजेवीएन राजीव कुमार अग्रवाल को आईसीएल अवार्ड भी प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त रोशन नेगी मुख्य महाप्रबंधक तथा परियोजना प्रमुख लूहरी एचईपी एवं जंगी थोपन पोवारी एचईपी ने उत्कृष्ट युवा कंक्रीट टेक्नालाजिस्ट का अवार्ड प्राप्त किया।

शक्ति सदन के निर्माण में उनके योगदान के लिए एसजेवीएन की इन-हाउस आर्किटेक्चरल टीम के सदस्य अजय शर्मा प्रबंधक, सुश्री ट्विंकल वर्मा सहायक प्रबंधक तथा बलबीर सिंह कनि0 अधिकारी को भी दिनेश सप्रू मुख्य महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त) एवं राजेश चंदेल वरि0 अपर महाप्रबंधक इंजीनियरिंग टीम के साथ सम्मानित किया गया।  

इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट (आईसीआई) भारत में अग्रणी व्यावसायिक निकायों में से एक है, जो कंक्रीट में संबंधित गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों और संगठनों की व्यावसायिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। एक गैर-लाभकारी संगठन होने के नाते, यह कंक्रीट पर ज्ञान के प्रसार, कंक्रीट टेक्नालाजी तथा निर्माण को बढ़ावा देने एवं कंक्रीट की अनुसंधान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समर्पित है।


आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...