रविवार, 13 फ़रवरी 2022

गरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र वायु सेना स्टेशन चांदीनगर में मैरून बरे सेरीमोनियल परेड

 गरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र वायु सेना स्टेशन चांदीनगर में मैरून बरे सेरीमोनियल परेड



एजेंसी

नई दिल्ली। गरुड़ फोर्स के 127 वायु सेना के स्पेशल फोर्सेज योद्वाओं के प्रशिक्षण का सफल समापन मनाने के लिए गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर (जीआरटीसी) वायु सेना स्टेशन चांदीनगर में मरून बरे सेरीमोनियल परेड आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर एयर वाइस मार्शल पीएस करकरे सीनियर आफिसर इंचार्ज प्रशासन पश्चिमी वायुसेना कमान मुख्यालय ने परेड की समीक्षा की। विंग कमांडर त्रिलोक शर्मा कमांडेंट जीआरटीसी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विभिन्न प्रशिक्षण संबंधी पहलुओं पर संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि ने गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर से गरुड़ कमांडोज को सफलतापूर्वक पास होने पर बधाई दी। युवा गरुड़ कमांडोज को संबोधित करते हुए उन्होंने बदलते सुरक्षा परिदृश्य के साथ तालमेल बैठाने के लिए स्पेशल फोर्सेज संबंधी कौशल और प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सफल गरुड़ प्रशिक्षुओं को मरून बरे, गरुड़ प्रोफिशिएंसी बैज और स्पेशल फोर्सेज टैब प्रदान किए और मेधावी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को ट्राफियां प्रदान कीं। एलएसी सूर्यवंशी शिवचरण अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर ट्राफी प्रदान की गई।

पासिंग आउट समारोह के दौरान गरुड़ कमांडोज ने काम्बैट फायरिंग, होस्टेज रेस्क्यू, फायरिंग ड्रिल, असाल्ट एक्सप्लोसिव्स, आब्सटेकल क्रासिंग ड्रिल, वाल क्लाइम्बिंग, स्लिदरिंग, रैपलिंग और मिलिट्री मार्शल आर्ट्स जैसे विभिन्न कौशल का प्रदर्शन किया।

मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड गरुड़ के लिए गर्व और उपलब्धि का क्षण है, जो उनके प्रशिक्षण के सफल समापन तथा यंग स्पेशल फोर्स आपरेटर्स के स्पेशल फोर्सेज में शामिल होने के बदलाव का सूचक है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...