मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

वृक्षमित्र ने मतदाता बूथ पर पौधा लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 वृक्षमित्र ने मतदाता बूथ पर पौधा लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

संवाददाता
नरेन्द्रनगर। राइका मरोडा टिहरी गढवाल में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी की ड्यूटी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में पीठासीन  के दायित्वों के निर्वाहन करने के लिए नरेंद्रनगर विधानसभा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डौर में लगी थी। जैसा कि उनका स्वभाव हैं जहां भी जाते हैं अपने साथ पौधें अवश्य ले जाते हैं। यहां भी वे अपने साथ बोटलब्रस के पौधों को ले गए। मतदान के के बाद वापसी के समय अपने पोलिंग पार्टी के साथ उन्होंने पौधारोपण किया और बीएलओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को उपहार में पौधा भेंट भी किया।


वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि वे 2006 से टिहरी जनपद में कार्यरत हैं और सभी चुनावों में उनकी ड्यूटी लगती हैं। वे जिस बूथ पर भी जाते हैं वहां एक पौधा लगाकर आते है। यहां भी उन्होने अपने मतदानकर्मियों के साथ पौधारोपण किया। उनका यही संदेश है कि जब पर्यावरण हैं तब हम भी हैं। हमारे जीवन का असली हिफाजत पर्यावरण संतुलन से होगा। ये काम हमको अपने घर से शुरू करना होगा, तभी पर्यावरण का संरक्षण होगा। हमें अपने मित्रता के रूप में दोस्त व मित्र बनाकर एक पौधा मेरा पेड़-मेरा दोस्त, मेरा वृक्ष-मेरा मित्र के रूप में अपनी पीढ़ी के लिए अवश्य लगाना होगा।
पौधारोपण में प्रथम मतदान अधिकारी नरेश चंद शाह, द्वितीय मतदान अधिकारी  रामसिंह कुटि, तृतीय मतदान अधिकारी जमाल सिंह बागड़ी, होमगार्ड मंगल सिंह भंडारी, पुलिसकर्मी राहुल सजवाण, बूथ लेवल अधिकारी सुनीता देवी, आंगनवाड़ी विमला देवी आदि शामिल थे

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...