आरआईएमसी देहरादून में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा
4 जून शनिवार को सेक्टर-15, चंडीगढ़ में करवाई जाएगी लिखित परीक्षा
एजेंसी
चंडीगढ़। 2023 के सत्र के लिए राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कालेज (आरआईएमसी) देहरादून (उत्तराखंड) में प्रवेश हेतु लिखित प्रवेश परीक्षा 4 जून शनिवार को लाला लाजपत राय भवन सेक्टर-15, चंडीगढ़ में करवाई जाएगी।
रक्षा सेवा कल्याण विभाग के प्रवक्ता अनुसार मुकम्मल किए आवेदन 25 अप्रैल या इससे पहले डायरेक्टोरेट आफ डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर, पंजाब, सैनिक भवन, सेक्टर 21 डी, चंडीगढ़ में पहुंचा दिए जाएं। 25 अप्रैल के बाद प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि लड़के और लड़कियां दोनों आरआईएमसीए देहरादून में प्रवेश के लिए आवेदन के पात्र हैं।
उपरोक्त परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु साढ़े 11 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, परंतु उनकी आयु 01 जनवरी 2023 को 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उनका जन्म 02 जनवरी 2010 से पहले और 01 जुलाई 2011 के बाद नहीं होना चाहिए। वह आरआईएमसी में प्रवेश के समय पहली जनवरी 2023 को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे हों या कक्षा पांचवीं पास की हो।