शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022

कांग्रेसी नेता सिर पर उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैंः बंसल

 कांग्रेस अपने नेताओं के कारनामों से बौखला कर आरोप लगा रही है!

कांग्रेसी नेता सिर पर उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैंः बंसल 



संवाददाता

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग में भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुये कहा है कि उनकी पूर्ववर्ती सरकारों और पार्टी नेताओं के कारनामे सामने आने के बाद कांग्रेस बौखला गई है इसलिए अनर्गल आरोप लगा रही है। हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्वयंभू चुनावी चेहरा पूर्व सीएम हरीश रावत घबराए हुए हैं। उनके मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वादे का सच जनता के सामने आ गया है। उनके नमाज पढ़ने के लिए अवकाश के शासनादेश सरकारी लाइब्रेरी से बाहर निकल आये है। उन्होंने कहा कि अब जनता जान गयी है कि कांग्रेसी नेता सिर पर उत्तरखंडी टोपी और जेब में दूसरी टोपी रखते हैं। 

बंसल ने कहा कि उत्तराखंडियत की आड़ में एक वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी मंशा सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रतिक्रिया देने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देने में लगे है। कांग्रेस पार्टी की ऐसी अलोकतांत्रिक कार्यवाही का भाजपा कड़ी आलोचना करती है। हम भरोसा दिलाते हैं कि हमारी पार्टी सत्य को सामने लाने वालों के साथ है। उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि जो हवा हवाई वादे कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किए हैं, उनको कांग्रेस कैसे पूरा करेगी और यदि यी सब संभव है तो पहले उन्हें अपनी पार्टी शासित राज्यों में लागू करके दिखाये।

उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से लगातार वरिष्ठ नेता मीडिया में पार्टी का पक्ष रख ही रहे हैं। कांग्रेस बिना किसी तथ्य के भाजपा सरकार पर घोटालों के आरोप लगा रही है जबकि उनके ही मुख्यमंत्री को सभी ने कैमरे पर राज्य की सम्पदा को लूटने का लाइसेन्स देते देखा था। ये अवैध खनन की बात करते हैं जबकि उनके सरकार में अवैध खनन पर भी जमकर कमीशनखोरी होती थी। कांग्रेस मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी की बात उसी तरह करती है जिस तरह गरीबी हटाने का करती आई है। इन तमाम मुद्दों पर उनके शासित राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र के आंकड़े सबके सामने हैं। 

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, संजीव वर्मा समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...