सोमवार, 11 अप्रैल 2022

बाथरूम में चप्पल पहनना सही या गलत

 बाथरूम में चप्पल पहनना सही या गलत



प0नि0डेस्क

देहरादून। बाथरूम स्लिपर या बाथरूम के लिए चप्पल के बारे में सभी जानते हैं। इससे जुड़े कई बार सवाल हैं कि बाथरूम में चप्पल पहनें या नहीं? सवाल ये भी है कि चप्पल बाथरूम के बाहर रखें या अंदर। घरों में कई तरह की बाथरूम चप्पल इस्तेमाल होती है। इसमें हवाई चप्पल से लेकर रफ पैड वाले ट्रेंडी प्लास्टिक स्लिप आन तक शामिल हैं। हालांकि बाथरूम स्लिपर एक ऐसी चप्पल होनी चाहिए दो आरामदायक हो। कुछ घरों में बाथरूम की चप्पल को हमेशा खड़ा करके रखा जाता है जिससे की ये सूखी रह सकें। 

वहीं कुछ लोग बाथरूम में नंगे पांव जाना पसंद करते हैं। दरअसल हाईजीन के नजरिए से देखा जाए तो इसका जवाब में हां और ना दोनों ही कह सकते हैं। अगर आप बाथरूम स्लिपर को बाथरूम के बाहर या किसी भी तरह से सूखा रख रहे हैं तो आप इसे रख सकते हैं। अगर आप इसे बाथरूम के अंदर या गीला रखते हैं तो ये नुकसान दायक है। गीली चप्पल पहनने से पैर में किटाणु लगने का खतरा रहता है। वहीं आप अगर नंगे पैर बाथरूम में जाते हैं तो भी ध्यान रखना होगा की इन्हें धोकर ही बाहर निकलें। 

ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि अगर बाथरूम में चप्पल लेकर जाते हैं तो उन चप्पलों को पूरे घर में न घुमाएं। बाथरूम में जाने के लिए चप्पल अलग होनी चाहिए। इसके पीछे कारण है कि बाथरूम से चप्पलें कई तरह के किटाणु लेकर आती हैं। पूरे घर में उन्हीं चप्पलों को पहनकर घुमना सही नहीं है। जो लोग बाथरूम में चप्पल ले जाना पसंद करते हैं उन्हें ये भी ध्यान रखना चाहिए कि पैर या चप्पल सुखाने के लिए बाथरूम के ठीक बाहर फर्श पर एक मैट रखें। इस मैट को ऐसा लें जो आसानी से धोया जा सके। जब भी बाथरूम से बाहर निकलें तो चप्पल या पैर इनपर पोछें।

ध्यान रहे कि आप बाथरूम में चप्पल पहनें या नहीं वो आप पर निर्भर करता है। हालांकि ये बाथरूम के साफ और गंदे होने पर भी निर्भर करता है। लेकिन खास बात ये है कि साफ बाथरूम में जानें पर भी आप बाथरूम से बाहर किटाणु ही लेकर आएंगे। ऐसे में चाहे नंगे पांव जाएं या चप्पल पहनें उन्हें धोना बेहद जरूरी है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...