रविवार, 15 मई 2022

गांव को मुख्य मोटर मार्ग से जोड़ने को लेकर प्रस्ताव

ग्राम मासों मल्ला में ग्रामवासियों द्वारा एक बैठक आयोजित

गांव को मुख्य मोटर मार्ग से जोड़ने को लेकर प्रस्ताव


संवाददाता
पौडी गढवाल। ग्राम मासों मल्ला पट्टी नांदलस्यूं में ग्रामवासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामवासियों द्वारा ग्राम मासों मल्ला को सम्पर्क मार्ग द्वारा मुख्य मोटर मार्ग से जोड़ने को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में ग्रामवासियों द्वारा गाँव से मुख्य मोटर मार्ग के दूरी पर होने के कारण आपात स्थिति में होने वाली कठिनाइयों पर चिंता जाहिर की गयी।
मासों मल्ला निवासी नरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सड़क दूरी पर होने की वजह से महिलाओं एवं बुजुर्गों को बीमारी एवं आपात स्थिति में अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि गम्भीर बीमारी अथवा आपात स्थिति में मरीज को जिला अस्पताल उपचार हेतु ले जाना हो तो उन्हें सड़क मार्ग तक पहुंचाने में भी बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब देश भर में सड़कों का जाल फैल रहा है ऐसे समय में पौड़ी जिला मुख्यालय से समीपवर्ती गांव की आबादी का सड़क से सीधा जुड़ाव ना होना समस्त क्षेत्रवासियों को विकास की मुख्य धारा से दूर करता है। 
बैठक में मौजूद संगीता रावत ने कहा कि मासों गाँव के नजदीक सड़क होने पर भी सम्पर्क मार्ग से नहीं जुड़े होने के कारण ग्रामवासी मुख्य मोटर मार्ग की सुविधा से प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि मासों मल्ला के समस्त ग्रामवासी मुख्य मोटर मार्ग को गाँव से सम्पर्क मार्ग द्वारा जोड़े जाने हेतु आवश्यक्तानुसार निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने पर सहमत हैं।
ग्रामवासियों की तरफ से बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से विचार विमर्श करते हुए प्रस्ताव पास किया गया कि मासों मल्ला को  मुख्य मोटर मार्ग जोकि पौड़ी-भीताईं-छतकोट-खंडाह से श्रीनगर को जाता है, से ग्राम मासों मल्ला तक जिसकी दूरी मुख्य मोटर मार्ग से लगभग एक किमी है, तक  सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया जाए।
बैठक में यह भी तय किया गया कि गाँव का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा शीघ्र ही खंड विकास अधिकारी पौड़ी से मुलाक़ात कर उक्त सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु अनुरोध किया जाएगा।
बैठक में नरेंद्र सिंह रावत, शकुंतला थपलियाल, संगीता रावत, रविन्द्र सिंह रावत, सुरेश रावत, अभिषेक, पवन रावत, गोविन्द , होशियार सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...