रविवार, 1 दिसंबर 2019

दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत मिनी मैराथन जनजागरण अभियान

दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत मिनी मैराथन जनजागरण अभियान



संवाददाता
देहरादून। नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु दिव्यागमिनी मैराथन के द्वारा जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया। यह गांधी पार्क से शुरु हो कर कनक चौक, दून क्लब, कान्वेंट स्कूल, प्रेस क्लब के सामने होते हुए हिन्दी भवन मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान राजपुर विधायक खजान दास व राष्टीय दृष्टि दिव्यांग संस्थान के निदेशक डा0 नचिकेता राव मौजूद रहे।
विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांगों के द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु दिव्यागमिनी मैराथन का नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति द्वारा आयोजन किया गया। आयोजकों द्वारा जानकारी दी गई कि दिव्यागमिनी मैराथन मे करीब 350 दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया व बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। 



कार्यक्रम का समापन हिंदी भवन में हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार व विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक गिरीश चंद्र पंचोली उपस्थित रहे। समारोह में निशक्तजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।  
समारोह में दिव्यांग मिनी मैराथन में सभी प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डा0 विजय कुमार नौटियाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी दिव्यांग प्रतिभागियो एवं सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...