सोमवार, 16 दिसंबर 2019

पेयजल एमडी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पीएम को लिखा खत

अपने खून से लिखा खत


पेयजल एमडी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पीएम को लिखा खत



संवाददाता
देहरादून। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने उत्तराखण्ड़ पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह पर नमामि गंगे परियोजना में 700 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर भजन सिंह को गिरफ्तार करने और मामले की जांच सीबीआई अथवा ईडी से कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 29 दिसंबर तक कारवाई नही हुई तो समाजवादी ऋषिकेश से लेकर देहरादून तक गंगा बचाओ यात्रा के जरिये मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।
यहां परेड़ ग्राउण्ड स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने उत्तराखण्ड़ पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह पर नमामि गंगे परियोजना में 700 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष 7 नवंबर को सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता अनुपम त्रिपाठी के साथ उन्होंने देहरादून में प्रेस वार्ता की थी। जिसमें भजन सिंह की करतूतों की करीब 400 पन्नों की किताब मीडिया को सौंपी थी। 
जानी ने कहा कि उक्त प्रेसवार्ता का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस घोटाले की जांच अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अगुवाई एक पूर्व सचिव को सौंपी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा मामले की लीपापोती का प्रयास है। क्योंकि जब तक भजन सिंह पद पर बने हुए है, जांच का कोई औचित्य नही है। उन्होंने आशंका जतायी कि भजन सिंह अपने पद का दुरूपयोग करते हुए जांच को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। 
उन्होंने आरोप लगाया कि भजन सिंह अपने गुंडों से हमंे धमकाने की कोशिश कर रहें है लेकिन हम इस लड़ाई में पीछे नही हटेंगे। अमित जानी ने अपने खून से प्रधानमंत्री को खत लिखा और मांग की कि भजन सिंह पर मुकदमा दर्ज करके जांच सीबीआई या ईडी को दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भजन सिंह पर कारवाई नही हुई तो देहरादून के सीएम हाउस से लेकर दिल्ली में पीएम हाउस तक आंदोलन चलेगा। जानी ने कहा कि भ्र्रष्टाचारी कर कारवाई के लिए वे धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन से लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका तक सब कुछ करेंगे। 


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...