बुधवार, 29 जनवरी 2020

ज्योतिष शोध ग्रंथ का विमोचन

‘जीवन रहस्यः कल, आज और कल’ ज्योतिष शोध ग्रंथ का विमोचन



विधायक विनोद चमोली द्वारा स्वामी शंकर मीना की पुस्तक का लोकार्पण
प0नि0संवाददाता
देहरादून। ज्योतिष विज्ञान के जानकार स्वामी शंकर मीना का ज्योतिष शोध ग्रंथ ‘जीवन रहस्य कल, आज और कल’ का धर्मपुर विधायक विनोद चमोली द्वारा विमोचन किया गया। 
परेड ग्राउण्ड़ स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में ज्योतिष के जानकार स्वामी शंकर मीना की ज्योतिष विज्ञान पर आधारित पुस्तक ‘जीवन रहस्यः कल, आज और कल’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूवात की। 
कार्यक्रम के दौरान पुस्तक के लेखक एवं शोधकर्ता स्वामी शंकर मीना ने बताया कि उन्होंने अपने ज्ञान एवं जीवन के लंबे अनुभवों को पुस्तक में संजोया है। उन्होंने कहा कि हम सभी पंचतत्वों से बने है इसलिए उससे प्रभावित भी होते है। जीवन को सुखमय बनाने के लिए पंच तत्वों का संतुलन आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ज्योतिष विज्ञान है लेकिन इसके नामपर होने वाले अंधविश्वास से बचना चाहिये।
मुख्य अतिथि के तौर पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि हमारे आज के कर्म पर हमारा भविष्य निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन अक्सर दूसरों को जानने में चला जाता है। उनका कहना था कि दूसरो को जानने से ज्यादा महत्वपूर्ण खुद को जानना है। 
बता दें कि मै0 मीना पेंटिंग वर्ल्ड एण्ड़ पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित 788 पृष्ठों की पुस्तक ‘जीवन रहस्यः कल, आज और कल’ को लेखक ने प्रश्नोत्तरी शैली में लिखा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 15 जिज्ञासू ज्योतिषी को लेकर अपने प्रश्नों को उनके समक्ष रखते है और लेखक विस्तार से हर शंका का समाधान करते हुए उसे सरल और सहज रूप में पाठकों के सामने प्रस्तुत करते है। 
पुस्तक लेखक के अनुसार जीवन रहस्यों से सरोबार है और हम जन्म के अनुसार ग्रह नक्षत्रों की स्थितियों का आंकलन कर अपने वर्तमान एवं भविष्य को जान सकते है। लेकिन कई बार लोग गुरू घंटालों के फेर में पड़ जाते है। ऐसे जंजाल से छुटकारा दिलाने के लिए ही इस ग्रंथ की रचना की गयी है। 
स्वामी शंकर मीना का दावा है कि इस ग्रंथ का अध्ययन करके एक साधारण व्यक्ति भी अपनी सटीक जन्मकुण्डली खुद बना सकता है। अपना अच्छा बुरा जान सकता है। उनका कहना था कि आप अपने भाग्य विधाता खुद है, इस सच से परिचय कराने का यह गं्रथ छोटा सा प्रयास है। इसके पीछे धारणा यह है कि यदि समस्या का पता चल जाये तो हम उसका समाधान खुद खोज सकते है। 
इस अवसर पर सोमवारी लाल उनियाल, दीपक नागलिया, डा0 हरीश कोहली, मीना खेतान, आनंद दीवान सहित अनेक प्रबुद्वजन उपस्थित रहे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...