सोमवार, 30 मार्च 2020

चीन ने निकाला कोरोना वायरस का तोड़!

चीन ने निकाला कोरोना वायरस का तोड़!



संक्रमित मरीजों को 99.9 फीसदी ठीक करने का दावा
एजेंसी
बीजिंग। कोरोना वायरस की महामारी लगभग पूरी दुनिया में फैल चुकी है। बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा का दावा करने वाले देश भी कोविड-19 के सामने हथियार डाल चुके हैं लेकिन ये सवाल इस समय हर किसी के मन में चल रहा है कि क्या चीनी वैज्ञानिक पहले से ही कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए एक हथियार विकसित कर चुके हैं!
दरअसल चीन के एक अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नैनोमटेरियल को विकसित कर लिया है जो कोविड-19 को डिएक्टिवेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट के अनुसार चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने कोविड-19 बीमारी से निपटने के लिए नया तरीका विकसित करने का दावा किया है। ये कोई दवा या यौगिक नहीं है बल्कि कुछ नैनोमटेरियल है।
गौरतलब है कि चीनी अखबार में कहा गया कि उनके देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए एक ऐसा नैनोमटेरियल बनाया है जो कोविड-19 वायरस को 96.5-99.9 फीसदी तक अवशोषित और निष्क्रिय कर सकता है।
बता दें कि मेडिकल क्षेत्र के संबंध में ऐसे नैनोमटेरियल जिनमें एंजाइम की तरह विशिष्ट गुण पाए जाते हैं, उन्हें नैनोजाइम कहते हैं। नैनोमटेरियल का प्रयोग अलग-अलग प्रकार की निर्माण प्रक्रियाओं, उत्पादों और हेल्थकेयर जैसे कि पेंट, फिल्टर, इन्सुलेशन और ल्यूब्रिकेंट एडिटिव्स में होता है।
हालांकि चीन द्वारा अगर नैनोमटेरियल बनाने का ये दावा सही साबित होता है तो इसका मतलब ये होगा कि कोविड-19 को पूरी तरह समाप्त किया जा सकेगा।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...