शुक्रवार, 13 मार्च 2020

ई0ई0 लोनिवि को आयोग की फटकार, प्रशिक्षण लेने के निर्देश       

ई0ई0 लोनिवि को आयोग ने लगाई फटकार व प्रशिक्षण लेने के दिए निर्देशः पिन्नी 



- लोनिवि, अस्थाई खंड, सहिया का है मामला 
- सूचना अधिकार की साजिशन की गई थी अवहेलना
- सूचना देने व अपील के मामले में बरती गई थी घोर लापरवाही 
- टेंडर के घालमेल में पूरी महारत हासिल, लेकिन अधिनियम में नहीं 
- पूर्व में भी 5-6 बार आयोग लगा चुका कड़ी फटकार 
संवाददाता       
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि मोर्चा द्वारा झजरेड, सहिया की सुरक्षा दीवार व अन्य घोटालों को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय, अस्थाई खंड, लोनिवि सहिया से सूचना मांगी थी, जिसमें लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी, अधिशासी अभियंता ने अपने काले कारनामे छिपाने के लिए सूचना प्रदान करने में आनाकानी की तथा अपील निस्तारण के मामले में अधि. की घोर अवहेलना की।
मोर्चा द्वारा अधिशासी अभियंता की इस गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली को लेकर सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया गया, जिस पर गंभीरता दिखाते हुए सूचना आयुक्त जे0पी0 ममगई ने दिनांक 28/02/20 को अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाकर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने को चेताया तथा सूचना अधिकार अधिनियम का आवश्यकतानुसार अध्ययन कर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
पिन्नी ने कहा कि पूर्व में भी आयोग द्वारा 5-6 बार अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई जा चुकी है। उन्होंने चेताया कि मोर्चा भ्रष्ट अधिकारियों को बिल्कुल नहीं बख्शेगा।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...