रविवार, 15 मार्च 2020

हर 6 महीने पर बदल दें अपना हेयर ब्रश या कंघी

हर 6 महीने पर बदल दें अपना हेयर ब्रश या कंघी



बीमार होने से बचना है तो इन डेली यूज चीजों को बदलें-3
प0नि0डेस्क
देहरादून। खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ डेली यूज में आने वाली कुछ चीजों का सेहत पर सीधा असर पड़ता है। शायद यकीन ना हो लेकिन घर में मौजूद ऐसी कई चीजें हैं जिनका जाने-अनजाने लोग वर्षो तक इस्तेमाल करते रहते हैं। उनको लगता है कि वह तो अभी ठीक है और यूज किया जा सकता है लेकिन यह चीजें अक्सर बीमार कर देती हैं। 
इन डेली यूज आइटम्स के बारे में सभी जानते भी है जिन्हें स्वास्थ्य के लिहाज से नियमित रूप से बदलना जरूरी होता है। इन डेली यूज होने वाले आइटम्स के खराब होने का इंतजार करने की बजाए उन्हें रेग्युलर बेसिस पर बदलते रहना चाहिए।
टूथब्रश को बहुत से लोग रेग्युलरली बदल देते हैं लेकिन हेयर ब्रश के बारे में गंभीरता नहीं दिखायी जाती और उसे सालों तक इस्तेमाल करते रहते है। हर किसी की अपनी एक फेवरिट कंघी होती है और उसी का लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहते हैं। 
लेकिन क्या कभी गौर फरमाया है कि यदि आप नियमित रूप से हेयर ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो ब्रश के बेस में बालों का गुच्छा जमा हो जाता है। याद रखिये कि इसे सिर्फ साफ कर देने भर से समस्या का हल नहीं हो जाता। 
बालों के विशेषज्ञों के मुताबिक हेयर ब्रश और कंघी को रेग्युलरी साफ करते रहने के साथ-साथ इसे हर 6 महीने में बदलना भी जरूरी हो जाता है। ऐसा करने से आप अपने बालों को टूटने और गिरने से बचा सकते हैं। साथ ही बालों के साथ अन्य समस्याएं नही होती। 
लेकिन बालों की देखभाल के बारे में ज्ञान न होने के कारण लोग कंघी या हेयर ब्रश को बदलना जरूरी नही समझते और जाने अंजाने में ही सही अपने बालों की केयर के प्रति लापरवाही कर बैठते है। 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...