निजी मकानों के निर्माण पर रोक जारी रहेगी
एजेंसी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 20 अप्रैल के बाद बड़े निर्माण कार्यों की छूट तो दी लेकिन निजी मकानों के निर्माण पर अभी रोक रहेगी। इस दौरान निर्माणाधीन मकान पर भी काम शुरू नहीं हो पाएगा। रेड जोन के साथ ही ग्रीन जोन वाले जिलों में भी यह रोक लागू रहेगी। गौर हो कि लॉकडाउन से ऐसे लोग भी परेशान हैं, जिनके निजी मकान निर्माणाधीन हैं। काम अचानक रुकने से उनकी सारी योजना अटक गई है। कई तो फिनिशिंग न होने के कारण गृह प्रवेश तक नहीं कर पा रहे हैं।
आमतौर पर अप्रैल से जून के बीच लोग शुभ मूहूर्त में बड़ी संख्या में गृह प्रवेश करते हैं। ऐसे लोग 20 अप्रैल से निर्माण में छूट मिलने की उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल बड़े प्रोजेक्ट को भी शर्तों के साथ ही निर्माण कार्य की छूट दी गई है, इसलिए निजी आवास या दूसरे छोटे व्यावसायिक भवनों का निर्माण इसमें शामिल नहीं होगा।
दूसरी तरफ जिन बड़े निर्माणों को छूट दी है, उन्हें भी अपने पास पहले से मौजूद सीमेंट, सरिया या दूसरी निर्माण सामग्री के स्टॉक से ही काम चलाना होगा। सीमेंट, सरिया की दुकानें नहीं खुलेंगी, न ही अभी खनन की अनुमति मिल पाई है। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकारों ने इसकी अनुमति केंद्र से मांगी थी, लेकिन केंद्र ने हरी झंडी नहीं दी है। इस कारण तीन मई तक राज्यों में यथा स्थिति बनी रहेगी।
केंद्र सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन हैं कि बड़े प्रोजेक्ट मौजूदा स्टॉक के साथ ही काम शुरू कर सकते हैं। मनरेगा जैसी योजनाओं में भी चाल-खाल खोदने जैसे ही काम होंगे, इसमें भी चिनाई की अनुमति नहीं है। इसी तरह निर्माणाधीन या नए निजी भवनों के काम पर भी फिलहाल रोक है।
लिंक का इंतजार करने की जरूरत नहीं
ताजा समाचारों के लिए सीधे parvatiyanishant.page पर पर क्लिक करके पेज पर आयें और जानें देश दुनिया का हाल-खबर। पसंद आये तो शेयर भी करें।