शनिवार, 9 मई 2020

लौटेंगे छुट्टी गए जवान 

लौटेंगे छुट्टी गए जवान 
वापसी पर 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन



एजेंसी
नई दिल्ली। सेना के जवान जो लाकडाउन से पहले अपने घरों में छुट्टी की वजह से रुके हुए थे, उन्हें लौटने के आदेश दिए गए हैं। जिन जवानों का घर अपने स्टेशन हेड क्वार्टर से 500 किलोमीटर के दायरे में है, वे निजी वाहन या टैक्सी के जरिये अपनी यूनिटों में पहुंचेंगे। वापसी पर उन्हें 14 दिन क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। जबकि जिन जवानों का घर स्टेशन हेड क्वार्टर से 500 किलोमीटर से दूर है। उन्हें अपने नजदीकी स्टेशन हेड क्वार्टर में रिपोर्ट करने को कहा गया है।
आदेश के बाद 500 किलोमीटर के दायरे वाले सैन्य जवानों ने अपने स्टेशन हेडक्वार्टर में लौटना शुरू कर दिया है। उनकी यूनिटों में उन्हें क्वारंटीन करने के लिए अलग से विशेष कमरों की व्यवस्था की गई है। जहां पर इन जवानों को 14 दिन तक क्वारंटीन में रहना पड़ेगा। यूनिटों में जाने से पहले जवानों की पूरी तरह से स्क्रीनिंग करवाई जाएगी ताकि सैन्य परिसर संक्रमण मुक्त रहे।
बता दें कि पैरामिलिट्री फोर्स व नेवी में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव हो चुका है। काफी संख्या में जवान संक्रमित भी हुए हैं। जिसे लेकर सेना और एयरफोर्स पूरी तरह से अलर्ट है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक 500 किलोमीटर से ज्यादा दूर शहर अपने घर छुट्टी पर गए जवान नजदीकी स्टेशन हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करेंगे। संबंधित स्टेशन हेडक्वार्टर यदि चाहेगा तो उन जवानों को रोजाना यूनिट में आने की अनुमति देगा। यदि नहीं तो दोबारा ज्वाइनिंग देने के बाद अगले आदेशों तक जवान अपने घरों में ही रहेंगे। 
सेना के जवानों की रोजाना पीटी परेड और खेलकूद की गतिविधियां पहले से ही बंद हैं। कई यूनिटों में जवानों को योग की अनुमति दी जा रही है। योग के दौरान जवान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रख रहें है। इस दौरान जवानों को सांस व गले से संबंधित योगासन खास रूप से करवाए जा रहे हैं। जवानों को बीमारियों से लड़ने की अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की जानकारी भी दी जा रही हैं।


लिंक का इंतजार करने की जरूरत नहीं
ताजा समाचारों के लिए सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक करके पेज पर आयें और जानें देश दुनिया का हाल-खबर। पसंद आये तो शेयर भी करें।


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...