शनिवार, 11 जुलाई 2020

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन



जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर देशभर के 300 से अधिक जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन प्रेषित किया
संवाददाता
देहरादून। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जहां एक और देश के 300 से अधिक जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया वही जिला मुख्यालय देहरादून पर कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा निर्दिष्ट नियमों का पालन करते हुए जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम जनसंख्या नियंत्रण कानून विषय ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते हुए जनसंख्या नियंत्रण विषयक नारे ‘बढ़ती जो आबादी है, देश की बर्बादी है’ ‘दो बच्चों का कानून, लागू करो लागू करो’ ‘जन-जन की यही पुकार, दो बच्चे पूरा परिवार’ ‘समाधान का एक जुनून, दो बच्चों का हो कानून’, शामिल थे।
इस दौरान फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि जनसंख्या विस्फोट की समस्या के समाधान के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पिछले करीब 7 साल से शांतिपूर्ण तरीके से कई राज्य तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार धरने, प्रदर्शन, पदयात्रा, जागरूकता रैली, जिला अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, सांसद संवाद तथा सार्वजनिक सभाओं एवं रैलियों के माध्यम से सरकार के समक्ष देश के सभी नागरिकों के लिए अधिकतम 2 बच्चों का कानून बनाकर लागू करने की मांग उठा रहा है। इस विषय में 9 अगस्त 2018 को राष्ट्रपति से संस्था एवं सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर उन्हें कानून की मांग के समर्थन में 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित संस्था का मांग पत्र सौंप कर सरकार द्वारा कानून बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया।
वक्ताओं ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा 22 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में आरंभ हुए अखिल भारतीय प्रयास के अंतर्गत राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अनेक जिलों में 20 मार्च 2020 को हुई जनसंख्या कानून सभाओं के परिणाम स्वरूप जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर में सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है। फाउंडेशन के मुताबिक देश के कोरोना संकट से उबरने के पश्चात जनसंख्या कानून यात्रा प्रारंभ होगी तथा देशभर के सभी राज्यों के लोगों को जनसंख्या विस्पफोट के प्रति जागरूक करके आंदोलन से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर चंद्र सिंह नेगी, उत्तम बधानी, संजीव कुमार, अरुण कुमार भट्ट, सुरेंद्र सिंह परमार, वीरेंद्र सिंह भंडारी तथा वीरेंद्र कुमार रस्तोगी आदि मौजूद रहे।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...