मंगलवार, 21 जुलाई 2020

तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पर्चे भी बांटे

तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पर्चे भी बांटे



संवाददाता 
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर महानगर कांग्रेसियों द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर राजपुर रोड़ स्थित स्टार पेट्रोल पम्प पर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा ग्राहकों को तेल की कीमतों के तुलनात्मक पर्चे बांटे।
महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसियों द्वारा महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में स्टार पेट्रोल पम्प पर बढ़ी कीमतों का विरोध करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों को कम करने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों द्वारा यूपीए सरकार तथा वर्तमान भाजपा सरकार के समय तेल की कीमतों के तुलनात्मक ब्यौरे का पर्चा भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से लेकर इस वर्ष जून तक सरकार ने देश की जनता की गाढ़़ी कमाई लूट कर औद्योगिक घरानों की जेब भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के पिछले चार महीनों में पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ने से महंगाई में बेतहाशा वृद्वि हुई जिससे वैश्विक महामारी का दंश झेल रही जनता की कमर टूट चुकी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की इस लूट को कंाग्रेस पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी और जनहित की इस लड़ाई के खिलाफ तब तक आन्दोलन चलाती रहेगी जब तक अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कम हुई तेल की कीमतों के मुताबिक देश में भी पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्वि को वापस नहीं लिया जाता है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय किशोर, प्रदेश सचिव शोभाराम, मंजुला तोमर, पार्षद आनन्द त्यागी, अरविन्द त्यागी, राजेन्द्र चौहान, इलियास अंसारी, सचिन थापा, जाहिद अंसारी, आतिपफ खान, मधुसूदन सुन्द्रियाल, सूरत सिंह नेगी, जोत सिंह रावत, प्रदीप कवि, मोहित नेगी, विकास नेगी, अनिल नेगी, प्रियांशु छाबडा, विशाल मौय, अनुराग मितल, अमरजीत सिंह, मोहित ग्रोबर, कैलाश बाल्मीकि, आशु पंवार, जगदीश चौहान, सौरभ मल्होत्रा, भरत शर्मा आदि उपस्थित थे।


 


माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...