सोमवार, 28 दिसंबर 2020

मुलायम त्वचा के लिए बाडी आयल और बाडी लोशन!

मुलायम त्वचा के लिए बाडी आयल और बाडी लोशन! 



त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए माइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूरी

प0नि0डेस्क

देहरादून। सर्दियों के मौसम स्किन काफी ड्राई और बेजान हो जाती हैं। त्वचा को मुलायम बनाने के लिए ज्यादा माइश्चराइजर की जरुरत होती है। इस मौसम में ठंडी हवाएं त्वचा की नेचुरल नमी कम हो जाती है। त्वचा की नमी को बनाए रखने के लिए त्वचा पर माइश्चराइजर का इस्तेमाल करना होता है। सर्दियों में मुलायम त्वचा के लिए बाडी आयल और बाडी लोशन का इस्तेमाल किया जाता है।

दोनों ही त्वचा को माइश्चराइज करने में मदद करते है लेकिन फिर भी दोनों में काफी अंतर है। पहले महिलाएं केवल बाडी लोशन का इस्तेमाल करती थी लेकिन अब बाडी आयल भी महिलाओं के बीच काफी पापुलर हैं। सर्दियों में कुछ लोग काफी परेशान रहते है कि उन्हें बाडी लोशन या बाडी आयल का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में जिज्ञासा बनी रहती है कि बाडी लोशन और बाडी आयल में क्या अंतर हैऔर स्किन के लिए क्या बेस्ट है। 

सर्दियों के मौसम में आयली स्किन वाले लोगों को बाडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए वहीं ड्राई स्किन वालों के लिए बाडी आयल का इस्तेमाल करना अधिक अच्छा माना जाता है। क्योंकि बाडी लोशन थिक नहीं होते है। बाडी लोशन का टेक्सचर लाइटवेट का होता है। आयली स्किन के लिए बाडी लोशन काफी अच्छा माना जाता है। बाडी लोशन त्वचा डीपली माइश्चर करता है। लेकिन कई बार बाडी लोशन से कुछ लोगों को एलर्जी और जलन हो जाती है।

सर्दियों में स्किन करने के लिए बाडी आयल का इस्तेमाल करना चाहिए। बाडी आयल स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है इसके अलावा बाडी आयल स्किन को अच्छे से माइश्चराइज करता है। ड्राई स्किन वालों के लिए बाडी आयल का इस्तेमाल करना बेस्ट माना जाता है। बाडी आयल का यूज एक्ने प्रोन स्किन के लिए भी कापफी अच्छा माना जाता है। सर्दियों में त्वचा बेजान और रुखी हो जाती है लेकिन बाडी आयल का इस्तेमाल कर स्किन की ड्राईनेस को कम किया जा सकता है।

सर्दियों में बाडी आयल और लोशन, किसका इस्तेमाल करना अच्छा है, ये स्किन टाइप व पसंद पर निर्भर करता है। शावर लेने से पहले बाडी आयल का इस्तेमाल कर सकते है। इससे त्वचा पर नमी रहती साथ ही चमक बनी रहती हैं। ड्राई स्किन पर बाडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लोशन से स्किन हाइड्रेट बनी रहती हैं। बाडी आयल और लोशन का इस्तेमाल अपनी स्किन केयर के अनुसार करें।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे  parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...