रविवार, 24 जनवरी 2021

जिला पुलिस द्वारा जनजागरूकता चौपाल

जिला पुलिस द्वारा जनजागरूकता चौपाल 



पुलिस टीम ने चौपाल के जरिए दी अहम जानकारियां

संवाददाता

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा सगर, छिनका, खाल, पुरना, देवालीखाल, लामबगड़, छावनी बाजार जोशीमठ आदि गांवों में पुलिस चौपाल का आयोजन कर ग्रामवासियों को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सामाजिक दूरी अपनाने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने संबंधी नियमों की जानकारी दी गयी। 



इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ, कन्या भ्रूण हत्या, सोशल मीडिया फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, साईबर अपराध, ऑनलाइन ठगी से सम्बन्धित जानकारी एवं सुझाव, नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे से दूर रहने, घरेलू हिंसा, यातायात नियमों का पालन, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध लैगिंग अपराध, मानव तस्करी आदि अहम जानकारियां’ देकर जागरूक किया गया। पुलिस द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को ’जागरूकता पम्पलेट एवं मास्क’ वितरित किये गए।

 पुलिस चौपाल में उक्त सभी गांवों के ग्रामीणों ने भारी संख्या में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। सभी के द्वारा कोरोना नियमों के तहत सामाजिक दूरी का पालन किया गया व मास्क पहने गये।

पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस प्रत्येक रविवार को निरन्तर एक-दो गांव में ग्रामीणों के मध्य जाकर पुलिस चौपाल का जनहित में आयोजन जारी रखेगी।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...