मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

आकाश आईएसीएसटी के माध्यम से छात्रो को 90 फीसदी छात्रवृत्ति

 आकाश आईएसीएसटी के माध्यम से छात्रो को 90 फीसदी छात्रवृत्ति



आईएसीएसटी छात्रों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपने को साकार करने के लिए जल्द तैयारी करने का अवसर प्रदान करता है 

संवाददाता

देहरादून। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड देश भर में 215 से अधिक केंद्रों के साथ शैक्षणिक सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। एईएसएल ने छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के लिए तत्काल प्रवेश-सह-छात्रवृत्ति परीक्षा (आईएसीएसटी) का शुभारंभ किया है। विशेष रूप से तैयार की गई यह परीक्षा 7वीं से 11वीं कक्षा के प्रतिभाशाली एवं योग्य छात्रों को अपने घर से 90 पफीसदी तक छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है।

कोविड-19 के बाद स्कूल और शैक्षणिक संस्थान धीरे-धीरे फिर से खुलने लगे हैं, और सभी छात्र क्लास रूम में वापस लौटने के लिए बेहद उत्सुक हैं। आईएसीएसटी उन्हें परीक्षा देने के 60 मिनट के बाद ही अपनी तैयारी शुरू करने का अवसर देगा, जिससे वे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में पहला कदम उठा सकेंगे। 

छात्र ऑनलाइन माध्यमों से इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे तथा उन्हें छात्रवृत्ति के लिए प्राप्त अंकों के बारे में तुरंत जानकारी दी जाएगी। आईएसीएसटी के साथ छात्र तुरंत प्रवेश भी ले सकते हैं और आकाश के अनुभवी अध्यापकों एवं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में तैयारी शुरू कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https://iacst.aakash.ac.in/iacstexam पर लॉग-ऑन कर सकते है। 

आईएसीएसटी परीक्षा ऑनलाइन है जिसकी अवधि 60 मिनट की होगी। छात्र परीक्षा के लिए चयनित तिथि को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कभी भी परीक्षा दे सकते हैं। योग्य छात्र 90 फीसदी तक छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। 7वीं से 11वीं कक्षा के छात्र इस छात्रवृत्ति में भाग ले सकते हैं। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के पास स्पेशल रिपीटर कोर्स चुनने का विकल्प है

यह छात्रवृत्ति मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाउंडेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है, जिसमें क्लासरूम और हाइब्रिड, दोनों कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के पास स्पेशल रिपीटर कोर्स चुनने का विकल्प है। 

वर्ष 2020 में आकाश इंस्टिट्यूट ने जेईई  और एनईईटी, दोनों परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्रस्तुत किए। दिल्ली से आकाश के छात्र चिराग फालोर ने जेईई एडवांस्ड 2020 प्रतियोगी परीक्षा में एआईआर 1 रैंक हासिल करके नेशनल टॉपर की उपलब्धि प्राप्त की, जबकि एनईईटी 2020 में आकाश के छात्रों ने शीर्ष के 3 रैंक (सोएब आफताब एआईआर 1, आकांक्षा सिंह एआईआर 2 और स्नेकिता टी एआईआर 3) हासिल किए।

आईएसीएसटी के लॉन्च पर आकाश चौधरी प्रबंध निदेशक आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने कहा कि एईएसएल हजारों प्रतिभाशाली छात्रों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यमों से तत्काल प्रवेश-सह-छात्रवृत्ति परीक्षा (आईएसीएसटी) की शुरुआत कर रहा है। कोविड-19 और उसके बाद हुए लॉकडाउन ने हमें छात्रों के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने का अवसर प्रदान किया, जो छात्रों के लिए अधिक सुविधाजनक और डिजिटल रूप से सुलभ है। इससे छात्रों को अपने घर पर आराम से रहते हुए परीक्षा देने और तुरंत परिणाम एवं प्रवेश प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। 

आकाश इंस्टीट्यूट का उद्देश्य शैक्षणिक जगत में सफलता हासिल करने की इच्छा रखने वाले छात्रों की मदद करना है। यहां पाठ्यक्रम एवं अध्ययन सामग्रियों के विकास के साथ-साथ अध्यापकों के प्रशिक्षण एवं निगरानी के लिए घरेलू स्तर पर एक केंद्रीकृत प्रक्रिया मौजूद है, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय शैक्षणिक टीम द्वारा किया जाता है।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...