शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

कैलाश ओमेगा कैंसर सेन्टर का शुभारम्भ

 कैलाश ओमेगा कैंसर सेन्टर का शुभारम्भ



सेन्टर राज्यवासियों की जरूरतों को पूर्ण करने में होगा मददगार

संवाददाता

देहरादून। कैलाश अस्पताल समूह प्रबंध्न एवं ओमेगा हैदराबाद के सौजन्य से कैलाश ओमेगा कैंसर सेंटर का लोकार्पण कैलाश अस्पताल के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कैलाश ओमेगा कैंसर सेंटर राज्य का प्रथम निजी क्षेत्र के सभी सुविधओं से सम्पन्न कैंसर के इलाज हेतु सेंटर है जिसमें की लिनियर एक्सीलिरेटर (इलैक्ट्रा-यूके), ब्रेक्रीथेरेपी (इलैक्ट्रा-नीदरलैंड), पैट स्कैन (जीई-यूएसए), कीमोथेरेपी, कैंसर सर्जरी, एमआरआई-1.5, टेसला (पिफलिप्स-नीदरलैंड), डिजीटल मेमोग्राफी, रेडियोथेरेपी आदि की सुविधाएं मौजूद है।  

यह कैंसर सेंटर कैलाश अस्पताल प्रबंधन समूह और ओमेगा अस्पताल हैदराबाद के आपसी समन्वय के आधर पर काम करेगा। गौरतलब है कि ओमेगा अस्पताल हैदराबाद दक्षिण भारत का एक विशाल समूह है जिन्होंने कैंसर के इलाज में उल्लेख्नीय कार्य किया है। कैलाश अस्पताल के साथ आकर ओमेगा अस्पताल ने उत्तर भारत में अपना कदम रखा है। उनकी तकनीकी विशेषज्ञता एवं कौशल और कैलाश अस्पताल समूह के चिकित्सा क्षेत्रा उके 35 वर्षो के अनुभव एवं प्रतिभा के समन्वय इस सेंटर के माध्यम से राज्य की जनता के लिए वरदान साबित होगा।

इस अस्पताल में हृदय रोग, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, हृदय बायपास सर्जरी, आईसीयू, यूरोलाजी, गेस्ट्रोलाजी, प्रसूति विभाग, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी आदि विभागों के साथ कैंसर उपचार की सुविध एक छत के नीचे उपलब्ध होगी। संस्थान का दावा है कि वह एक व्यवसायिक केन्द्र नहीं वरन चिकित्सा सुविधा सेवा केन्द्र की तरह कार्य करेगा। 

अस्पताल के लोकार्पण के प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने की। इस दौरान अस्पताल के चेयरमैन डा0 महेश शर्मा, मेयर सुनील उनियाल गामा, ओमेगा अस्पताल के डा0 पी श्रीधर, कैलाश अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...