मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

रियर एडमिरल अतुल आनंद ने महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का कार्यभार संभाला

रियर एडमिरल अतुल आनंद ने महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का कार्यभार संभाला



एजेंसी

मुंबई। रियर एडमिरल अतुल आनंद, वीएसएम ने महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र की कमान संभालने वाले फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला है। औपचारिक रूप से यह समारोह आईएनएस कुंजली में आयोजित किया गया जहां रियर एडमिरल अतुल आनंद को एक औपचारिक परेड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रियर एडमिरल अतुल आनंद को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में 1 जनवरी 1988 को कमीशन प्रदान किया गया था।

वह नेशनल डिफेंस एकेडमी खड़कवासला, डिफेंस सर्विसेज कमांडएंड स्टाफ कॉलेज मीरपुर बांग्लादेश और नेशनल डिफेंस कॉलेज नई दिल्ली के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के हवाई स्थित एशिया पैसिफिक सेंटरफॉर सिक्योरिटी स्टडीज में प्रतिष्ठित एडवांस सिक्योरिटी कोऑपरेशन कोर्समें भी भाग लिया है। उनकी शैक्षणिक योग्यता में एमफिल, एमएससी (डिफेंस एंडस्ट्रेटेजिक स्टडीज), मास्टर्स इन डिफेंस स्टडीज और बीएससी की डिग्री शामिल है।

विशिष्ट सेवा मेडल पाने वाले एडमिरल अतुल आनंद ने अपने नौसैनिक कैरियर में कई प्रमुख पदभार संभाले हैंजिनमें टारपीडो रिकवरीवेसल आईएन टीआरवी 72 की कमानमिसाइल बोट आईएनएस चेतककार्वेट आईएनएस खुकरी और विध्वंसक आईएनएस मुंबई शामिल हैं। वे भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस शारदारणविजय और ज्योति के नेविगेटिंग ऑफिसर के रूप में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह सी हैरियर स्क्वाड्रन आईएनएएस 300 के डायरेक्शन ऑफिसर और विध्वंसक आईएनएस दिल्ली के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे।

उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में जॉइंट डायरेक्टरस्टाफ रिक्वायरमेंट्सडिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन मेंडायरेक्टिंग स्टाफनौसेना संचालन और नौसेना आसूचना (ऑप्स) में डायरेक्टर होना शामिल हैं । उन्होंने रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में प्रिंसिपल डायरेक्टर नेवल ऑपरेशंस एवं प्रिंसिपल डायरेक्टर स्ट्रेटेजीकॉन्सेप्ट्स एंड ट्रांसफॉर्मेशन के रूप में भी कार्य किया है । एक फ्लैग ऑफिसर के रूप में उन्होंने रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के एकीकृत मुख्यालय में असिस्टेंस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (फॉरेन कोऑपरेशन एंड इंटेलिजेंस) औरराष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला में डिप्टी कमांडेंट एंड चीफ इंस्ट्रक्टर के रूप में भी कार्य किया है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...