सोमवार, 26 जुलाई 2021

एसजेवीएन अध्यक्ष ने किया मोबाईल मेडिकल यूनिट का लोकार्पण

 एसजेवीएन अध्यक्ष ने किया मोबाईल मेडिकल यूनिट का लोकार्पण  



एसजेवीएन अपनी सामाजिक प्रतिबद्वताओं को पूरा करने के प्रति वचनबद्वः शर्मा

संवाददाता

शिमला। एसजेवीएन के प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने शिमला तथा आसपास के इलाकों के लोगों के लिए एसजेवीएन फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल हेल्थ वैन का लोकार्पण किया।

इस मौके पर नन्द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन अपनी सामाजिक प्रतिबद्वताओं को पूरा करने के प्रति सदैव वचनबद्व है। सीएसआर कार्यक्रमों के जरिए हितधारकों के जीवन की गुणवत्ता के उन्नयन के लिए प्रयासरत रहता है। स्थानीय समुदायों को 14 मोबाइल हेल्थ वैन के जरिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सतलुज संजीवनी सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

उन्होंने बताया कि पहले से ही 13 मोबाइल हेल्थ वैन हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार एवं महाराष्ट्र के 11 जिलों, 101 ग्राम पंचायतों तथा 197 सामुदायिक स्थानों को कवर करते हुए सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि नौ लाख से ज्यादा लोगों को उपचार सुविधाएं प्रदान की जा चुकी हैं। प्रत्येक मोबाइल हेल्थ वैन में एक डाक्टर, फार्मासिस्ट तथा सहायक स्टाफ से युक्त एक क्वालिफाइड मेडिकल टीम होती है। यह बेसिक डायग्नोस्टिक परीक्षण उपकरणों से लैस होती है।

एसजेवीएन फाउंडेशन कोविड-19 के विरुद्व लड़ाई में वित्तीय मदद देने सहित स्वास्थ्य देखभाल एवं स्वच्छता, शिक्षा एवं दक्षता विकास, समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण, सततशील विकास, संस्कृति, विरासत एवं प्रसिद्व स्थलों के संरक्षण एवं संवर्धन, खेलों के विकास, सशस्त्र बल के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों हेतु उपाय, कुदरती आपदाओं/विपदाओं के दौरान राहत, अवसंराचनात्मक विकास, सामुदायिक विकास तथा ग्रामीण विकास के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है।

एसजेवीएन को नवोन्वेषी एवं सततशील सीएसआर पहलों की जरिए समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के प्रति किए गए इसके प्रयासों के सम्मान स्वरूप कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी को कोरोना वारियर्स की श्रेणी के अंतर्गत सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्ड-2021 से नवाजा गया है। इसके स्वास्थ्य  के क्षेत्र में विभिन्न पहलों की शुरूआत करने के लिए हेल्पएज इंडिया द्वारा ‘गोल्ड प्लेट अवार्ड’ से भी नवाजा गया।

इस अवसर पर गीता कपूर निदेशक (कार्मिक) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


अब लिंक का इंतजार कैसा? आप सीधे parvatiyanishant.page.पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...