शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

सबसे सस्ता मोबाइल रीचार्ज

 सबसे सस्ता मोबाइल रीचार्ज



जियोः एक रुपए में 30 दिन की वैलिडिटी, 100 एमबी डेटा भी मिलेगा

एजेंसी

नई दिल्ली। जियो ने 1 रुपए वाला प्लान लान्च किया है। इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 100एमबी डेटा मिलेगा। ये प्लान जियो के मोबाइल ऐप पर दिख रहा है। इसे पैक वैल्यू सेक्शन में अदर प्लान में लिस्ट किया गया है।

इस प्लान के तहत केवल 10 रुपए में 1जीबी डेटा मिल जाएगा। यानी अगर आप 1 रुपए वाले प्लान से 10 बार रीचार्ज करते हैं तो आपको 1जीबी डेटा मिल जाएगा। अभी 1जीबी डेटा के लिए 15 रुपए वाला प्लान लेना होता था। लेकिन अब 1 रुपए वाले नए प्लान से आप 5 रुपए बचा सकते हैं।

कुछ दिनों पहले ही जियो ने अपने सबसे बेसिक डेली डेटा प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है, जिसकी कीमत 119 रुपए है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कालिंग के साथ डेली 1.5जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अन्य पफायदों के तौर पर जियो ऐप्स का प्रफी एक्सेस भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 300 एसएएमएस भी आफर किए जा रहे हैं।

एयरटेल और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) के बाद जियो ने भी 1 दिसंबर से अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो ने अपने प्लान में 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे।

129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टाप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6जीबी डेटा के लिए 51 के बजाय 61, 12जीबी के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50जीबी डेटा के लिए 251 रुपए के बजाय 301 रुपए खर्च करने होंगे।


आप सीधे parvatiyanishant.page पर क्लिक कर खबरों एवं लेखों का आनंद ले सकते है।

माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग

  माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...